अमिताभ बच्चन का बतौर अभिनेता पहला टीवी शो 'युद्ध' सोमवार से शुरू हो गया. बॉलीवुड कलाकारों का छोटे पर्दे पर एक्टिंग करने का सिलसिला नया नहीं है. वहीं, टीवी कलाकार भी अपनी काबिलियत के बूते सरहदें लांघकर बड़े पर्दे पर जगह बनाते रहे हैं. आइए, आपको बताते हैं इन सितारों के बारे में.
शाहरुख खान: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने टीवी सीरियल 'फौजी' से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने दो और टीवी शो किए, 'सर्कस' और 'दूसरा केवल'. बाद में उन्हें फिल्म 'दीवाना' में साइन किया गया.
श्रीदेवी: हसीन स्माइल वाली अदाकारा श्रीदेवी जब बॉलीवुड स्टार नहीं थी तो छोटे पर्दे की मशहूर कॉमेडी सीरीज 'मालिनी अय्यर' में काम करती थीं.
अमिताभ बच्चन: अमिताभ होस्ट के रूप में तो कई बार टीवी के लिए काम कर चुके हैं, लेकिन टीवी सीरियल 'युद्ध' में वह पहली बार छोटे पर्दे पर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.
विद्या बालन: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस टीवी शो 'हम पांच' में ऐसी नजर आती थीं.
टिस्का चोपड़ा: 'तारे ज़मीं पर' फेम एक्ट्रेस भी टीवी शो '24' में नजर आई थीं. इससे पहले वह छोटे पर्दे पर 'कहानी घर घर की' और 'अस्तित्व' जैसे शो भी कर चुकी हैं.
प्राची देसाई: छोटे पर्दे के शो 'कसम से' पहचान मिली. बाद में फिल्म 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला.
नताशा: पहले इनका नाम अनीता हसनंदानी रेड्डी था. टीवी शो 'कभी सौतन कभी सहेली' से पहचान मिली. कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.
सिद्धार्थ शुक्ला: फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आ रहे सिद्धार्थ शुक्ला को टीवी शो 'बालिका वधु' से पहचान मिली थी.
राजपाल यादव: कॉमेडियन राजपाल यादव ने 'मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल' नाम के टीवी शो से करियर शुरू किया था.
अनिल कपूर: दिग्गज टीवी एकटर हाल ही में टीवी शो '24' में नजर आए थे.
आमना शरीफ: 'कहीं तो होगा' फेम एक्ट्रेस ने फिल्म 'आलू चाट' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. हाल ही में उनकी 'एक विलेन' फिल्म रिलीज हुई है.
सुरवीन चावला: 'हेट स्टोरी-2' की हीरोइन सुरवीन 'कहीं तो होगा' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं.
जय भानुशाली: फिल्म 'हेट स्टोरी-2' के हीरो जय टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' और 'कैरी' में काम कर चुके हैं.
इरफान खान: अपनी एक्टिंग का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवा चुके इरफान स्टार बेस्टसेलर सीरीज में काम कर चुके हैं.
सुशांत सिंह राजपूत: सुशांत टीवी धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से चर्चा में आए. बाद में उन्हें फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में ब्रेक मिला.
आर माधवन: 'आरएचटीडीएम' और 'थ्री इडियट्स' फेम माधवन ने उन्होंने नेवी बैकग्राउंड वाले टीवी शो 'सी हॉक्स' में एक्टिंग की थी.
मनोज वाजपेयी: मनोज ने 1995 में टीवी सीरीज 'स्वाभिमान' में काम किया था. इसके डायरेक्टर थे महेश भट्ट.
नसीरुद्दीन शाह: नसीर साहब टीवी सीरीज 'मिर्जा गालिब' में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं.
पंकज कपूर: शानदार एक्टर पंकज कपूर ने 'गोदान' में संजीदा अभिनय से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बाद में कॉमेडी शो 'ऑफिस ऑफिस' में तो उन्होंने अपनी भूमिका को यादगार बना दिया.
ओम पुरी: धाकड़ अभिनेता ओम पुरी टीवी शो 'भारत एक खोज' और 'तमस' में नजर आ चुके हैं.
शबाना आजमी: 120 से ज्यादा फिल्में कर चुकीं शबाना आजमी भी हाल ही में टीवी शो '24' में नजर आई थीं.
पूनम ढिल्लों: अपने समय की नामी बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं पूनम ढिल्लों टीवी शो 'एक नई पहचान' में नजर आ रही हैं.
अरुणा ईरानी: अरुणा ईरानी ने अपना करियर फिल्मों से शुरू किया, लेकिन बाद के दिनों में उन्होंने एक के बाद एक टीवी शो किए. 'देस में निकला होगा चांद', 'कहानी घर घर की', 'परिचय' और 'कहानी घर घर की' उनके प्रमुख टीवी शो हैं.
परीक्षित साहनी: बॉलीवुड फिल्मों में परीक्षित साहनी एक जाना-माना नाम हैं. वह मशहूर टीवी सीरियल 'गुल गुलशन गुलफाम' में काम कर चुके हैं.
अमन वर्मा: टीवी की दुनिया के जाने-माने चेहरे अमन वर्मा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में रोल किए.
राजीव खंडेलवाल: डेली सोप 'कहीं तो होगा' से पहचान मिली. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
मोहनीश बहल: वह भी टीवी का जाना-माना चेहरा रहे हैं. छोटे पर्दे पर उन्हें 'संजीवनी' से ख्याति मिली.