उरी हमले में मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तानी सामान बरामद हुआ है, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले में अपना हाथ होने से साफ इनकार कर दिया है. उल्टा भारत के जले पर नमक छिड़कते हुए पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'कश्मीरी तो खुद आजादी के लिए भारतीय सेना के खिलाफ लड़ रहे हैं और पाकिस्तान तो उन्हें सिर्फ नैतिक रूप से समर्थन दे रहा है.' इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बिना किसी जांच के उसका नाम घसीटा जा रहा है. पाकिस्तान ने भारत से इस बारे में खुफिया जानकारी मांगी है, ताकि वो इसके आधार पर कार्रवाई कर सके.
रविवार की सुबह ऐसा लग रहा था कि समाजवादी पार्टी में झगड़ा खत्म हो गया है और सब कुछ ठीक-ठाक हो गया है. लेकिन शाम होते होते यह बात साफ हो गई कि अभी पीछे पर्दे के पीछे घमासान जारी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शिवपाल यादव ने अपनी तलवार चलानी शुरू कर दी है. रविवार की शाम ऐलान किया गया कि रामगोपाल यादव के भांजे और विधान परिषद सदस्य अरविंद यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना की 12 यूनिट के बेस पर हुए आत्मघाती हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए हैं. सेना ने चारों आतंकियों को भी मार गिराया है. बारामूला के उरी में ये आत्मघाती हमला सुबह करीब सवा 5 बजे हुआ. हमले के बाद देश के सभी एयरपोर्ट हाईअलर्ट कर दिए गए हैं.
जामिया नगर पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने पहुंचे आप विधायक अमानतुल्ला खान को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया. पुलिस ने थाने पहुंचे विधायक से काफी देर तक पूछताछ की. पुलिस ने कहा कि जब जरूरत होगी तब विधायक को गिरफ्तार किया जाएगा.
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उरी में हुए सेना के बेस पर हमले की कडी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की है. आज तक से खास बातचीत में लालू ने कहा कि देश आरएसएस, बीजेपी और मोदी के हाथों में सुरक्षित नहीं है. लालू ने कहा कि 56 इंच का सीना सिकुड़ क्यों गया, ये तो मोदी जी ही बताएंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डॉक्टरों ने भले ही तीन से चार दिन तक न बोलने की सलाह दी है, लेकिन बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटों के बाद केजरीवाल ने ट्विटर पर वीडियो संदेश जारी किया. रविवार की शाम मंत्री सत्येंद्र जैन और कपिल मिश्रा भी सीएम का हालचाल जानने पहुंचे थे, इस दौरान मंत्रियों ने डेंगू और चिकनगुनिया से जुड़ी हर जानकारी केजरीवाल के सामने रखी थी.
यूपी के मऊ में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. गैंगरेप करने के बाद बदमाशों ने पीड़ित महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. इस घटना में पीड़ित महिला का एक पैर कट गया. पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम को रविवार शाम दिल्ली लाया गया. समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस आसाराम को गुपचुप तरीके से लेकर एम्स के लिए रवाना हुई. आसाराम को हेल्थ चेकअप के बाद अगले आदेश तक तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा. आसाराम समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए राजस्थान और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल कहने से महागठबंधन में शामिल कांग्रेस नाराज हो गई थी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस नाराजगी को दूर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी काबिल हैं, लेकिन नीतीश उम्मीदवार होंगे तो खुशी होगी.
भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने दागी सरकारी अफसरों के खिलाफ 70 फीसदी मामलों में सफलता हासिल की है. 2006 से 2016 के बीच सीबीआई ने 7 हजार केस की जांच की. इनमें से 6533 मामलों में ट्रायल पूरा हुआ और 4 हजार केस में फैसला भी सुनाया गया.