बीजेपी के पीएम कैंडिडेट और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शनिवार को पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गांधीनगर सीट से नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर दोनों नेताओं ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की. आडवाणी ने कहा बीजेपी जीतेगी और मोदी एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे.
यूपी में बीजेपी वोटों के ध्रुवीकरण में जुट गई है. बीजेपी के महासचिव और नरेंद्र मोदी का दाहिना हाथ माने जाने वाले अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण दिया है. एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने मुसलमानों पर हमला किया और कहा कि जिन्होंने हिंदुओं के सम्मान पर हमला किया उनसे बातचीत नहीं की जा सकती है. अमित शाह ने मुसलमानों को लेकर मुलायम और बीएसपी पर भी निशाना साधा.
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा राहुल गांधी को ‘देश की कीमत पर’ हर हाल में स्थापित करना है.
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर पोस्टर से वार किया है. पार्टी ने पोस्टर पर मोदी की उद्धव और राज ठाकरे के साथ फोटो लगाते हुए सवाल पूछा है कि मोदी बताएं कि वे उत्तर भारतीयों की सुरक्षा कैसे करेंगे?
सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार इमरान मसूद पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को जबरदस्त हमला बोला. यहां एक चुनावी रैली में राजे ने कहा कि हम चुनाव बाद देखते हैं कि किसके टुकड़े होंगे.
बॉलीवुड के हास्य कलाकार असरानी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा है कि भगवा पार्टी देश को 18वीं सदी में ले जाना चाहती है जबकि कांग्रेस समय के साथ चलती है.
हॉलीवुड रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां का बेबी फैट फिलहाल एकदम गायब होता नजर आ रहा है. थाईलैंड के फुकेट में छुट्टियां मना रहीं किम अपनी पुरानी छरहरी काया में दिखीं. सुपर हॉट बिकिनी पहन कर किम ने अपने फिगर को जमकर फ्लॉन्ट भी किया.