मुंबई पुलिस ने ट्रेनी फोटो पत्रकार से गैंगरेप का मामला सुलझा लेने का दावा किया है. स्केच के आधार पर पांच में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की शिनाख्त कर ली गई है.
गुरुवार रात महालक्ष्मी और लोअर परेल के बीच एक बंद बड़ी सुनसान मिल में 22 साल की इंटर्न फोटो पत्रकार के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया था. पीड़िता एक अंग्रेजी पत्रिका के लिए ‘चॉल’ पर एक स्टोरी कर रही थी. घटना के वक्त उसके साथ उसका एक दोस्त भी था.
'गृहमंत्री आरआर पाटिल को शर्म नहीं आती. महाराष्ट्र की माताओं और बहनों से विनती है कि वो चूड़ियों से भरा डब्बा पाटिल को भेजें, ताकि वो इस्तीफा दे दें.' ऐसा कहना है एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे का. मुंबई गैंगरेप के मुद्दे पर राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर ऐसा हमला बोला कि मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं. राज ठाकरे ने आरआर पाटिल को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का 'कुरियर सर्विस' तक बता डाला.
2जी स्पेक्ट्रम मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में गवाही देने के लिए टीना अंबानी शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. टीना अंबानी ने कोर्ट को बताया कि वो एक गृहिणी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ADAG में उनकी कोई भी भूमिका नहीं थी.
नाबालिग से रेप के संगीन आरोप में घिरे संत आसाराम अहमदाबाद में अपने आश्रम में लौट आए हैं. आश्रम लौट के आसाराम ने प्रवचन देना भी शुरू कर दिया है. इससे पहले खबर आ रही थी कि आसाराम एकांतवास पर चले गए हैं.
दिल्ली में चुनाव की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी मोर्चा संभाल चुके हैं. केजरीवाल का कहना है कि बाहर के आतंकवादियों से पहले संसद और विधानसभा में बैठे आतंकवादियों का कुछ करना चाहिए.
शादी में दुल्हा-दुल्हन को देखने पहुंचने से ज्यादा ऐसे लोग होते हैं जिनका मकसद पार्टी में खाने का लुत्फ उठाना होता है. लेकिन हरियाणा के भिवानी जिले में 12 गांवों की खाप पंचायत ने शादी के बाद के भोज पर रोक लगा दी है.
गिरते रुपये और बढ़ती महंगाई के बीच नोकिया ने भारत छोड़ जाने की चेतावनी दी है. फिनलैंड की दिग्गज मोबाइल कंपनी ने सरकार से कहा है कि भारत 'कम से कम अनुकूल बाजार' में बदल चुका है और अब यहां से विदाई लेना ही ठीक है.
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने के दिन से ही सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डाल रहे आंध्र प्रदेश के 12 सदस्यों के नामों को उल्लेखित किया जिसके चलते वे पांच दिन के लिए सदन से निलंबित माने जाएंगे.
आम चुनावों से ठीक पहले विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा उछाल राजनीति को ध्रुवीकरण की दिशा में मोड़ दिया है. जिससे यूपी सरकार और विहिप के बीच टकराव की स्थिति बन रही है. इस बीच वीएचपी नेता अशोक सिंघल ने नरेंद्र मोदी में भगवान राम की शक्ति और हिंदू समाज के लिए बहुत कुछ करने वाला नेता बताया. उनके मुताबिक रामलला कह गए थे कि बच्चा मंदिर का निर्माण कानून से ही होगा.
भारतीय कुश्ती के सरताज सुशील कुमार ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर ही लोग हैरान रह जाएं. सुशील कुमार ने आजतक से बताया है कि साल 2010 के वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में उन्हें हारने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी.