scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/13
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहीं राखी बिडलान पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. राखी बिडलान पर आरोप लगा है अपने ही पार्टी उम्मीदवार से सात लाख रुपये मांगने का. आरोप लगाया है दिल्ली नॉर्थ वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे महेंद्र सिंह ने. महेंद्र सिंह को आप ने उम्मीदवार बनाया था लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/13
बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं इसके अलावा उन्‍हें गुजरात से भी चुनाव लड़ाने की मांग उठ रही है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में इस तरह की मांग रखी गई है. गुजरात बीजेपी नेताओं ने एक सुर में कहा, गुजरात से भी मोदी को चुनाव लड़ना चाहिए.
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/13
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, मुलायम सिंह मैनपुरी के अलावा पूर्वांचल की आजमगढ़ सीट से भी किस्मत आजमाएंगे. सपा सुप्रीमो फिलहाल मैनपुरी सीट से सांसद हैं. वहीं, आजमगढ़ सीट पर बीजेपी का कब्जा है. रमाकांत यादव यहां से सांसद हैं.
Advertisement
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/13
आईपीएल के आने वाले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन के हाथों में होगी. साथ ही 12.5 करोड़ रुपये में बिके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम के उप-कप्तान होंगे.
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/13
अमृतसर में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता अरुण जेटली के काफिले में हादसा हो गया है. रोड शो के दौरान अचानक गुब्बारा फटने की वजह से आग की लपटें उठ गई, जिसकी आंच जेटली के चेहरे तक पहुंच गई. एहतियात के तौर पर जेटली के चेहरे पर पानी के छींटे मारे गए.
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/13
मंगलवार को दिल्‍ली में आयोजित आम आदमी पार्टी के सम्‍मेलन में हंगामा हो गया. इस सम्‍मेलन में पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. अचानक कई कार्यकर्ता मंच पर पहुंच गए और गोपाल राय उन्‍हें मंच छोड़ने के लिए समझाने लगे.
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/13
बनारस में 23 मार्च को होने वाली अरविंद केजरीवाल की रैली को स्थानीय प्रशासन से इजाजत नहीं मिली है. स्थानीय चुनावों की वजह से डीएम ने रैली की अनमुति देने से इनकार कर दिया है. अब यह रैली 25 मार्च को होगी. ‘आप’ के नेता संजय सिंह ने बताया, ‘बनारस के डीएम ने उन्हें यह जानकारी दी है कि चुनाव हो रहे हैं ऐसे में रैली को अनुमति नहीं मिल सकती. डीएम ने ही रैली के लिए 25 मार्च का सुझाव दिया है जिसे हमने स्वीकार कर लिया है. अब केजरीवाल 25 मार्च को रैली करेंगे.’
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 8/13
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्‍ल पटेल के बाद अब पार्टी की प्रमुख नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी गुजरात दंगों के आरोपों के मामले में नरेंद्र मोदी का पक्ष लिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार के बारे में बड़ा बयान देते हुए सुले ने कहा कि जब तक कोर्ट में साबित नहीं होता, तब तक मोदी को दोषी मानना ठीक नहीं है.
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 9/13
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने संपादकीय लेख के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. अपने लेख में ठाकरे ने लिखा है कि इन दिनों कोई भी कांग्रेस का टिकट नहीं चाहता और पार्टी उम्‍मीदवारों के पीछे भाग रही है. यही नहीं, उन्‍होंने लिखा है कि कांग्रेस की सेहत खराब हो गई है और उसके ‘युवराज’ राहुल गांधी का सीटों को लेकर दावा किसी मजाक से कम नहीं है.
Advertisement
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 10/13
मलेशियन एयरलाइन्‍स का विमान किसी हादसे का शिकार नहीं हुआ बल्कि इसे हाइजैक किया गया था. 10 दिन की जांच में जो सबसे बड़ी बात पता चली है वो ये कि प्‍लेन को हाइजैक करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पायलट ही था.
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 11/13
उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र कुमार ने टिकट लौटा दिया है. महेंद्र सिंह ने संगठन पर असयोग का आरोप लगाने के साथ ही राखी बिडलान पर 7 लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है. खबर यह भी है कि पार्टी इस सीट से राखी बिडलान को मैदान में उतारेगी.
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 12/13
हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) ने मंगलवार को पूर्व उप-मुख्यमंत्री चंद्र मोहन को करनाल सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा को टिकट मिलने की संभावना संभवत: समाप्त हो गई, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़ दी थी और उनके हजकां के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना थी.
18 मार्च 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 13/13
टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को गुस्सा बहुत कम आता है लेकिन जब आता है तो बहुत आता है. आईपीएल फिक्सिंग में नाम आने पर धोनी कितने आहत हुए हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जी मीडिया और न्यूज नेशन नेटवर्क के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस कर दिया है.
Advertisement
Advertisement