हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड में होली की खूब धूम रही. कई नामी-गिरामी कलाकारों ने शबाना आजमी और जावेद अख्तर के साथ उनके जुहू स्थित बंगले पर होली मनाई. इस मौके पर शबाना आजमी और जावेद अख्तर तो मस्ती में झूमने ही लगे.
शबाना आजमी की होली पार्टी में बप्पी लहरी ने भी खूब मस्ती की.
शबाना आजमी के साथ होली मनाने वालों में दीप्ति नवल भी शुमार की गईं.
दिव्या दत्ता ने भी होली के मौके पर खूब रंग उड़ाए. वे खुद भी रंगे-पुते बिना नहीं रह सकीं.
दिव्या दत्ता को जावेद अख्तर ने होली की शुभकामनाएं दीं.
होली में खुशी के मौके पर किसी को 'निशाना' बनाती तन्वी आजमी.
हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड में होली की खूब धूम रही. रिचा चड्ढा के साथ अदिति राव हैदरी.
शबाना आजमी को होली की शुभकामनाएं देने जाते सतीश कौशिक.
होली के मौके पर साहिल के साथ अभिनेत्री दीया मिर्जा.
शबाना आजमी के जुहू स्थित बंगले पर होली उत्सव का नजारा.
टीवी के मशूहर कलाकार कंवलजीत सिंह को भी पार्टी में मौजूद लोगों ने रंगने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी.
बॉलीवुड के दिग्गजों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी और इसी बहाने दिल से दिल मिलाए.
होली उत्सव में शिरकत करते राहुल बोस.
होली के मौके पर रंगों में सनकर 'रंगीली' हो गईं ऋचा चड्ढा.
शेफाली और विपुल शाह ने भी अपने खास अंदाज में रंगों के त्योहार का खूब आनंद लिया.
होली उत्सव में सुधीर मिश्रा को भी लोगों ने रंगों से सराबोर कर दिया.
सुप्रिया पाठक भी शबाना आजमी से मिलकर होली की शुभकामनाएं देना नहीं भूलीं.
तनुश्री दत्ता ने भी होली के मौके पर खूब मस्ती की.