चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे दो साल के बैन के खिलाफ टीम की मालिक कंपनी इंडिया सीमेंट्स सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा ने जस्टिस लोढ़ा कमिटी के फैसले पर दुख व्यक्त किया है.
आईपीएल फिक्सिंग मामले में लोढ़ा कमेटी ने चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल रहे गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा को सट्टेबाजी का दोषी पाया और दोनों पर क्रिकेट की गतिविधियों में हिस्सा लेने पर आजीवन बैन लगा दिया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन किया है. दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से उन्होंने मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि वो इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल की तरह ही इस साल भी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी में शिरकत नहीं करेंगे. जिस समय इफ्तार पार्टी का आयोजन होगा, मोदी पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे होंगे.
पाकिस्तान में सलमान खान के फैन्स के लिए ईद पर उनकी खुशी दोगुनी होने वाली है क्योंकि सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को पाकिस्तान में रिलीज करने की हरी झंडी मिल गई है और वो भी ईद के मौके पर.
'अच्छे दिन' पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर शुरू हुए विवाद पर बीजेपी ने मंगलवार को सफाई पेश की. पार्टी ने संबंधित मीडिया रिपोर्ट को ‘निराधार’ बताया. बीजेपी की ओर से दलील दी गई कि शाह ने भारत को उसका 'प्राचीन गौरव' फिर से हासिल कराने में 25 साल लगने की बात कही थी.
दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) के पास फंड की कमी हो गई है और उसने लोगों से एक बार फिर चंदा देने की अपील की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमें हमेशा लोगों ने पैसा दिया. हमने कभी टेबल के नीचे से पैसा नहीं लिया. हमने एक-एक रुपये का हिसाब दिया.