नासा के एक मानवरहित अंतरिक्ष यान ने मंगलवार को प्लूटो के सबसे नजदीक से गुजरकर इतिहास रच दिया. यह अंतरिक्ष यान एक दशक पहले प्लूटो के बारे में जानकारियां जुटाने के लिए रवाना हुआ था.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि करीब 30,800 मील प्रति घंटे की रफ्तार से अब तक की सबसे तेज गति वाला अंतरिक्ष यान स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजकर 49 मिनट पर प्लूटो के सबसे नजदीक 7767 मील की दूरी से गुजरा.
नासा के एक अधिकारी ने कहा कि ‘द न्यू हारिजन्स’ अंतरिक्ष यान तीन अरब मील की दूरी तय करते हुए प्लूटो के सबसे नजदीक से गुजरा.
इनपुट- भाषा