देश की बहादुर बेटी के गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए दिल्ली
पुलिस ने कानूनी फंदा तैयार कर लिया है. सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस
ने गैंगरेप के छह गुनहगारों के खिलाफ 9 धाराएं लगा कर एक हजार पन्नो का
चार्जशीट तैयार कर लिया है, ताकि उसके गुनाहों का कच्चा चिट्ठा पूरी तरह से
अदालत के सामने आए. गुरुवार को साकेत कोर्ट में दिल्ली पुलिस चार्जशीट पेश
करेगी.
बीते वर्ष क्रिकेट के तीनों प्रारूप में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली के व्यवहार को लेकर महान सुनील गावस्कर को भी शिकायत थी लेकिन इस युवा क्रिकेटर के कोच राजकुमार शर्मा ने वादा किया है कि नए साल में दुनिया को ‘बदला हुआ कोहली दिखायी देगा.’
केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने मंगलवार को सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़ित
23 वर्षीय छात्रा की पहचान सार्वजनिक करने की वकालत की और कहा कि उसका नाम
गुप्त रखने से कौन-सा हित सध रहा है. उनके इस बयान से विवाद खड़ा हो गया
है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सादिक मोहम्मद ने मंगलवार
को भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ‘आतंकवादी’ कहकर
सम्बोधित किया.
कराची के जिन्ना मैदान के पास स्थित आएशा मंजिल चौराहे पर मंगलवार को एक
शक्तिशाली बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त नवी पिल्लै ने दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मौत पर दुख जताते हुए भारत सरकार से आग्रह किया कहा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए देश की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए. नवी ने कहा कि भारत में बलात्कार एक ‘राष्ट्रीय समस्या’ है जिससे सभी वर्ग एवं जाति की महिलाएं प्रभावित हो रही हैं.
एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की ‘नौकर’ कह कर प्रदेश के मंत्री शिव चरण शर्मा विवादों में घिर गए हैं. एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में एमडीएलआर एयरलाइन्स के मालिक कांडा मुख्य आरोपी हैं.
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को नए साल 2013 की शुरुआत घने कोहरे और हाड़ कंपाती जबरदस्त ठंड के बीच हुई. मंगलवार को तापमान अब तक का सबसे कम चार डिग्री सेल्सियस पर आ गया जिससे दिल्लीवासियों को नए साल में और ज्यादा गर्म कपड़ों और हीटर तथा अंगीठी का सहारा लेना पड़ा.
दिल्ली में चलती बस में वहशियाना दरिंदगी की शिकार हुई लड़की की अस्थियां मंगलवार सुबह उसके गृह जनपद बलिया स्थित भरौली घाट पर गंगा में प्रवाहित कर दी गयीं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि देश में रेप के खिलाफ व्यापक आंदोलन की वजह बनी लड़की की अस्थिकलश यात्रा उसके पुश्तैनी गांव मेड़वार कलां स्थित उसके घर से शुरू हुई.
उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र में हुई दुस्साहसिक वारदात
में एक व्यक्ति ने एक लड़की के घर में घुसकर उस पर मिट्टी का तेल छिड़क आग
लगा दी.
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को नए साल 2013 की शुरुआत घने कोहरे और हाड़
कंपाती जबरदस्त ठंड के बीच हुई. मंगलवार को तापमान अब तक का सबसे कम चार
डिग्री सेल्सियस पर आ गया जिससे दिल्लीवासियों को नए साल में और ज्यादा
गर्म कपड़ों और हीटर तथा अंगीठी का सहारा लेना पड़ा.
दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए वीभत्स गैंगरेप की घटना के बाद से विरोध
प्रदर्शन जारी है. 29 दिसंबर को गैंगरेप पीड़ित छात्रा की मृत्यु के बाद से
ही दिल्ली और देश भर में शांत विरोध प्रदर्शन चल रहा है.
उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में आई गिरावट के
कारण लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड झेलनी पड़ी और राजधानी दिल्ली में
इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.