scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर

इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 1/17
इस हफ्ते जहां अनुष्का के ट्वीट पर बवाल मचा क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अनुष्का ने ट्विटर पर मिसाइल मैन का नाम गलत लिख दिया था. वहीं याकूब की फांसी का बचाव करने वाले वकील प्रशांत भूषण की लाश को सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने फटे जूते से मारने की बात कही. जानें एंटरटेनमेंट जगत इस हफ्ते में क्या कुछ रहा खास.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 2/17
पिछले हफ्तों की तरह इस हफ्ते भी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिकॉर्ड्स ध्वस्त करती नजर आई. फिल्म ने 2 हफ्ते में ओवरसीज मार्केट में 127 करोड़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 368 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर फिल्म विश्व भर में अभी तक 395 करोड़ से ऊपर की कमाई अभी तक कर चुकी है. उम्मीद है फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 3/17
सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अनुष्का ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मिसाइल मैन का नाम गलत लिख दिया था. अनुष्का ने ए. पी. जे. की जगह 'ए. बी. जे.' लिख डाला और कलाम के बाद 'आजाद' भी जोड़ दिया. इस ट्वीट के बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई. यहां तक कि उनके फैन्स ने भी अनुष्का को अपना ट्वीट संभल कर लिखने की हिदायत दी.
Advertisement
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 4/17
बिहार सरकार ने गया के गहलौर निवासी दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' को टैक्स फ्री कर दिया है.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 5/17
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपना कपड़ों का ब्रांड मैड्ज शुरू किया है. उनके प्रोजेक्ट के तहत पहली लाइन डीडब्ल्यूएम (डांस विद माधुरी) है. डांसरों और एथलीटों को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट ड्रेसेज की यह सिरीज शुरू की गई है.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 6/17
डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म का नाम 'की एंड का' रखा गया है. फिल्म में अर्जुन कपूर और करीना कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में 30 साल के हुए एक्टर अर्जुन कपूर फिल्म में करीना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म एक लव स्टोरी है जो अगले साल के मध्य में रिलीज होगी.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 7/17
पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के निधन पर बिग बी सहित पूरे बॉलीवुड जगत ने शोक जताया.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 8/17
शाहरुख के 100 सबसे बड़े फैन्स की तलाश की जा रही है. सेलेक्ट लोगों की सोशल मीडिया की प्रोफाइल तस्वीर को 'फैन' फिल्म के लोगो में शामिल किया जाएगा.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 9/17
एक्टर शाहरुख ने अपनी फिल्म 'दिलवाले' का बुल्गारिया में होने वाला शूट पूरा कर लिया है. शाहरुख ने शूटिंग शेड्यूल खत्म होने की खबर ट्वीट कर दी.
Advertisement
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 10/17
मेगास्टार अमिताभ बच्चन की साल 1981 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सिलसिला’ को रिलीज हुए 34 साल हो गये हैं. इस फिल्म में उनके साथ जया बच्चन और रेखा दोनों एक्ट्रेस थीं. बिग बी ने इस मौके पर कहा कि उनके पास यश चोपड़ा डायरेक्टेड इस फिल्म की शूटिंग के अनुभव को बताने के लिए शब्द नहीं हैं.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 11/17
सलमान खान की जिंदगी में थोड़ी सी राहत और आई है. राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान पर चल रहे 'आर्म्स एक्ट' के चलते 5 गवाहों को शामिल किया है. इससे पहले निचली अदालत ने इन गवाहों को शामिल करने से साफ इनकार कर दिया था. लेकिन अब हाई कोर्ट ने इस पर मंजूरी दे दी है, तो निचली अदालत को पांचों गवाहों के बयानों को ध्यान में रखते हुए केस की जांच-पड़ताल दोबारा करनी होगी.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 12/17
बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने याकूब मेमन की फांसी पर स्टे की कोशिश करने वाले वकील और पूर्व AAP नेता प्रशांत भूषण के खिलाफ गुस्सा निकालते हुए अभद्रता की हद कर दी. अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा है, 'यार मैं प्रशांत भूषण की डेड बॉडी पर फटा हुआ सस्ता जूता मारूंगा (मेरा वाला महंगा है). कैमरा रेडी रखना.' अभिजीत की अभद्रता का सिलसिला यहीं नहीं रुका. उन्होंने एक सवाल के जवाब में लिखा, 'इस प्रशांत भूषण को जूते मारने के लिए भी अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा. पूरा देश कतार में है'.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 13/17
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज फिल्म सिरीज 'मिशन इंपॉसिबल' के छठे पार्ट की शूटिंग के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 14/17
चर्चित आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'तलवार' 40वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाई जाएगी. फेस्टिवल 10 से 20 सितंबर तक चलेगा. मेघना गुलजार डायरेक्टेड 'तलवार' को फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 15/17
एप्पल के को फाउंडर के जीवन पर आधारित नई फिल्म 'स्टीव जॉब्स' को तीन अक्तूबर को न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. इस फिल्म की स्क्रिप्ट आरोन सोर्किन ने लिखी है और डैनी ब्वायल ने इसका डायरेक्शन किया है.
Advertisement
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 16/17
रैपर स्नूप डॉग को स्वीडन में अवैध नशीली दवाओं का सेवन करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया. मशहूर रैपर की कार को एक समारोह के बाद उठा लिया गया था. जिसके बाद उपासाला की पुलिस को संदेह हुआ की डॉग नशे में हैं.
इस हफ्ते फिल्मी दुनिया की इन खबरों पर रही सबकी नजर
  • 17/17
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने FTII छात्रों का समर्थन किया. राहुल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से एफटीआईआई पर अपनी इच्छा न थोपने का आग्रह किया. राहुल बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के जबर्दस्त विरोध के बीच एफटीआईआई के छात्रों को समर्थन देने और उनसे बातचीत करने पुणे पहुंचे थे.
Advertisement
Advertisement