दुनियाभर में हजारों-लाखों लग्जरी होटल हैं. खूबसूरत, आलीशान, आराम और सुकून का दूसरा नाम. लेकिन इन सब के बीच कई ऐसे होटल भी हैं, जहां सालभर प्यार का मौसम रहता है. प्रेम के परिंदों के लिए यहां बहुत कुछ है. कुछ तो प्रकृति ने दे दिया है, वहीं बहुत कुछ इंतजाम होटल की ओर से होता है. खासकर फरवरी के महीने में वेलेंटाइंस डे के दिन यहां उत्सव सा माहौल रहता है.
Cheval Blanc Randheli
मालदीव स्थित इस होटल का संचालन LVMH होटल मैनेजमेंट के हाथों है. यह होटल असल में कई विला का एक समूह है, जिसमें प्राइवेसी का खास खयाल रखा गया है. इसमें हर विला के साथ एक प्राइवेट 41ft का स्वीमिंग पूल है. हर विला को एंटिक आर्ट वर्क से सजाया गया है.
George V Hotel
प्यार की बात हो और पेरिस का नाम न आए, ऐसे तो हालात नहीं. यहां के George V होटल के फ्लोरल डेकोरेशन को दुनियाभर से सराहना मिलती है. इस होटल के हर हिस्से को महकते खूबसूरत फूलों से हर दिन सजाया जाता है. हर ओर मद्धिम रोशनी होती है और रात के वक्त खास तौर पर कैंडल लाइट का इंतजाम रहता है.
Grand Hotel Timeo
प्रेम की एक और नगरी इटली के सिसिली में स्थित यह होटल जितना अंदर से खूबसूरत है उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत इसके परिवेश ने इसे बनाया है. पीछे ग्रीक ओपन थिएटर और सामने नीले पानी की निर्बाध सीमा. चारों ओर हरियाली और ताजी हवा इसे सबसे रोमांटिक होटलों में शुमार करती है.
Iso-Syöte Hotel
जमा देने वाली ठंड. चारों ओर बर्फ ही बर्फ. दूर तक सफेद चादर की परतें और शीशे के कमरे में आप और आपका प्यार. रात को चांद की रोशनी के ठीक नीचे होने का अहसास. यह सब फिनलैंड के इस होटल की खासियत है. यहां हर कमरे के साथ प्राइवेट फायर प्लेस है, जो काली सर्द रात में आग की तपिस का आनंद देते हैं. यहां हर कमरे की दीवार और छत शीशे से बनी है, जो खुले आसमान के नीचे होने जैसा सुकून देते हैं.
Nkwichi Lodge
'झील किनारे सितारों की सेज' यह इस लॉज का नया टैगलाइन है. यह सही भी है क्योंकि मोजांबिक में मालावी झील के किनारे बसे इस होटल का हर बेड यहां आने वालों को यही अहसास करवाता है. एक द्वीप पर बसे इस होटल में पानी से घिरे चट्टानों को प्राइवेट लॉज के रूप में बदल दिया गया है. मेन लॉज तक बोट से आना-जाना होता है. खुले आसमान के नीचे बिस्तर से लेकर खाने के लिए टेबल तक सबकुछ है.
Biras Creek
ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड पर बसे इस होटल के तीन ओर पानी है. नॉर्थ साउंड, अटलांटिक और कैरेबियन. इस होटल में सिर्फ 31 सुइट्स हैं, जहां हेलीकॉप्टर या बोट के जरिए पहुंचा जा सकता है. यह कपल्स के लिए फेवरेट पिकनिक स्पॉट भी है.
Queen Elizabeth Hall Purcell Room
यह दुनिया के सबसे खास होटलों में शुमार है. यहां एक रात में सिर्फ एक कपल को रहने का मौका मिलता है. किसे रहना है, इसका निर्णय बैलेट बॉक्स के जरिए होता है. लंदन के इस मशहूर इमारत के सबसे ऊपरी मंजिल पर एक बोटनुमा कमरा है, जहां से खुले आसमान का दीदार होता है.
Il Salviantino
इटली के फ्लोरेंस में स्थित इस होटल के हर कमरे को घर जैसा महौल दिया गया है. इसमें एक सेंट्रल फायर प्लेस है और कपल्स इसे खूब पसंद करते हैं.
Bushmans Kloof
केपटाउन से 270 किलोमीटर दूर. जंगल और पहाड़ियों के बीच अफ्रीका के प्राकृतिक सौंदर्य को खुद में समेटने वाले इस होटल में सिर्फ 16 सुईट्स हैं. प्रकृति के बीच यह होटल कपल्स को खूब रास आता है. यहां रोशनी के लिए बल्ब से ज्यादा कैंडल और लैम्प का इस्तेमाल किया जाता है.
Inkaterra's Canopy Tree House
मखमल की दीवारों और मॉर्डन आर्ट से दूर अमेजॉन के जंगलों में जमीन से 90ft ऊपर रहना रोमांच का नया अनुभव है. पेरु स्थित यह होटल कई ट्री हाउस का समूह है. सभी एक-दूसरे से पगडंडियों से जुड़े हुए हैं. जंगल की ऊंचाई से हरियाली का अनुभव तो होता ही है, उन जंगली जानवरों को देखने का मौका भी मिलता है, जो आम तौर पर दिखाई नहीं देते. रोमांच और कुछ नया चाहने वाले कपल्स इसे खूब पसंद करते हैं.