सुकमा में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों के लिए के लिए देशभर में रोष व्याप्त है. गुजरात में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में लोग इकठ्ठे हुए.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह बोले कि यह घटना निंदनीय है. और कहा कि इलाके में जो भी काम चल रहा है, उससे नक्सलियों में बौखलाहट है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि एक रणनीति के साथ इसके खिलाफ एक्शन लिया जाए.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए सीआरपीएफ के जवानों पर हमले से पूरा देश गुस्से में है. सोमवार को हुए इस हमले में कुल 25 जवान शहीद हुए हैं, तो वहीं 7 जवान घायल हुए हैं. अभी भी सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर समेत 6 जवान लापता हैं.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए शहीद हुए जवानों के लिए बनारस में गंगा सेवा निधि की तरफ से गंगा आरती के समय भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
यह फोटो सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की है. पटनायक ने ओड़िशा के पुरी तट छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए सीआरपीएफ के शहीद जवानों को अपनी इस कलाकृति के द्वारा श्रद्धांजलि दी.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत देश की सभी बड़ी हस्तियों और लोगों ने दुख जताया. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र है, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमलें में 25 जवान शहीद हो गए. अभी भी 7 जवान लपता हैं. नक्सलियों के हमले में शहीद हुए जवानों के लिए देश के कोने- कोने में श्रदांजली दी गई.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह रायपुर पहुंचे, उन्होंने सुकमा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे. राजनाथ के साथ गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर भी मौजूद रहे.