रैपर हनी सिंह और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा ने भी विश्व कबड्डी लीग में एक टीम खरीदी है जिसका नाम ‘यूनाईटेड सिंग्स’ है.
सोनाक्षी ने विश्व कबड्डी लीग में ब्रिटेन के ‘द हैयरे ग्रुप’ के साथ मिलकर ‘यूनाइटेड सिंग्स’ टीम खरीदी है. यह लंदन में 9 अगस्त से शुरू होगी.
सोनाक्षी ने कहा, मैं विश्व कबड्डी लीग का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. यह पहला इस तरह का रोमांचक अनुभव है. लीग के दौरान मैं इस रोमांच का अनुभव करने के लिये बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.'
विश्व कबड्डी लीग को ध्यान में रखकर सोनाक्षी ने अपने शूटिंग कार्यक्रम में बदलाव कर रही हैं.
यह पहली बार है जब सोनाक्षी किसी खेल से जुड़ी है.