शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा जीटीवी के रियल्टी शो 'डीआईडी डांस का टशन' में जमकर झूमे.
दरअसल, तीनों आने वाली फिल्म के गाने 'गंदी बात...' के लॉन्च के लिए सेट पर पहुंचे थे.
कैमरे को पोज देते शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा.
सोनाक्षी सिन्हा ब्लू टाइट्स और ब्लैक शर्ट में पहुंची. उन्होंने एक खूबसूरत नेकपीस भी पहना हुआ था.
प्रभुदेवा ने शो के दौरान शाहिद कपूर की तारीफ भी की.
शाहिद एकदम कैजुअल अंदाज में शो में पहुंचे.