scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

चीख रहे थे कार में फंसे लोग, काफिला छोड़ मदद करने भागे शरद पवार

चीख रहे थे कार में फंसे लोग, काफिला छोड़ मदद करने भागे शरद पवार
  • 1/5
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन इस बार राजनीति की वजह से नहीं, बल्कि घायलों की मदद करने के कारण चर्चा में है.
चीख रहे थे कार में फंसे लोग, काफिला छोड़ मदद करने भागे शरद पवार
  • 2/5
दरअसल, पवार महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके के दौरे पर हैं. बुधवार को वे नागपुर से गडचिरोली जा रहे थे. तभी भिलापुर के पास एक सड़क हादसा हुआ. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में कुछ लोग फंसे हुए थे.
चीख रहे थे कार में फंसे लोग, काफिला छोड़ मदद करने भागे शरद पवार
  • 3/5
इस बीच शरद पवार का काफिला जैसे ही वहां से गुजरा तो उनकी नजर हादसे का शिकार हुई गाड़ी पर पड़ी. वहां घायल मदद के लिए चीख रहे थे. तभी उन्होंने तत्काल काफिला रुकवाया और घायलों की मदद करने दौड़ पड़े.
Advertisement
चीख रहे थे कार में फंसे लोग, काफिला छोड़ मदद करने भागे शरद पवार
  • 4/5
उन्हें देख कार्यकर्ता और सिक्यूरिटी गार्ड्स भी घायलों की मदद करने पहुंचे. हादसे के कारण गाड़ी का दरवाजा नहीं खुल पा रहा था. आखिरकार दरवाजा तोड़कर घायलों को निकाला गया.
चीख रहे थे कार में फंसे लोग, काफिला छोड़ मदद करने भागे शरद पवार
  • 5/5
इसके बाद शरद पवार ने अपनी गाड़ियों से घायलों को नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाया. बाद में वे अपने दौरे के लिए रवाना हो गए.
Advertisement
Advertisement