विजय माल्या के देशी कांसेप्ट किंगफिशर कैलेंडर का दसवां अंक जल्द ही लांच होने जा रहा है. इसे बनाने के दौरान फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने जम कर मेहनत की.
इस साल लांच के साथ ही किंगफिशर कैलेंडर अपने दस साल पूरे कर लेगा.
किंगफिशर स्विमसूट कैलेंडर 2012 के लिए तस्वीरें मॉरिशस के सुंदर लोकेशनों पर ली गई हैं.
इस स्विमसूट कैलैंडर 2012 में जिन लड़कियों ने भी अपनी तस्वीरें दी हैं उन्होंने पहले से ही कुछ खास उपलब्धियां अर्जित कर रखी हैं और अब इन तस्वीरों के बाद एक सुनहरे भविष्य की ओर कदम रख रही हैं.
इस कैलेंडर के लिए 6 टॉप मॉडल्स के स्विमसूट फोटोशूट किए गए हैं.
नथालिया पैनहियरो बॉलीवुड में अपनी पैठ बनाना चाहती हैं. उन्हें उम्मीद है कि वे एक शाहरुख खान के साथ काम करेंगी.
भारतीय मूल की ब्राजीलियन मॉडल नथालिया पैनहियरो ने किंगफिशर कैलेंडर गर्ल 2012 का खिताब जीता. वे भी इस साल के कैलेंडर में नजर आएंगी.
ब्राजीलियन मॉडल नथालिया पैनहियरो ने किंगफिशर कैलेंडर गर्ल 2012 का खिताब जीता.
फोटो को ली टॉसरॉक के यॉर्क बीच पर शूट किया गया है.
जनवरी माह के पेज पर खूबसूरत मॉडल एंजेला जॉनसन ने जगह पाई है. वहीं फरवरी माह के पेज पर मॉडल लिजा हायडन की तस्वीर है.
कैलेंडर को मशहूर फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने मॉरिशस में शूट किया है. फोटो को ली टॉसरॉक गोल्फ कोर्स में फिल्माया गया.
इस कैलेंडर की खासियत यह है कि कैलेंडर के फोटो शूट के लिए हॉट मॉडल का चयन किया जाता है.
कैलेंडर के शौकीन लोगों को किंगफिशर के कैलेंडर का बेसब्री से इंतजार रहता है. नए साल के आगमन से ठीक पहले किंगफिशर कैलेंडर 2012 की पहली झलक लांच हो चुकी है.