गुजरात बीजेपी के नेता और पूर्व मिनिस्टर जयनारायण व्यास की बेटी सपना व्यास पटेल के इंस्टाग्राम में 12 लाख फॉलोवर्स हो गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स सपना की फिटनेस के दीवाने हैं. सोशल मीडिया में वह अपनी कई ग्लैमर्स फोटोज और वर्कआउट की कई वीडियोज शेयर करती हैं.
इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक पर सपना के चार लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं. वहीं सपना के यूट्यूब चैनल को लगभग 2 लाख यूजर्स सब्सक्राइब करते हैं. अपने यूट्यूब चैनल से वे फिटनेस से जुड़े टिप्स देती हैं। साथ ही सेलेब्स के इंटरव्यू भी करती हैं.
गौरतलब है कि सपना ने एक साल के अंदर अपना 30 किलो वजन कम कर लिया था. 19 साल में उनका वजन 83 किलो था. ऐसे में उनके वेट पर लोग अक्सर कमेंट किया करते थे.
वेट लॉस करने के लिए सपना ने अपनी डाइट को कंट्रोल किया था. इसके अलावा कार्डियो एक्सरसाइज के साथ-साथ वेट ट्रेनिंग भी की थी. वहीं उन्होंने टेनिस खेलकर अपना वजन घटाया था.
यही नहीं सपना ने अहमदाबाद के इंडियन मैनेजमेंट एकेडमी से लाइफस्टाइल में पीएचडी की है. आज वह एक सर्टिफाइट ट्रेनर भी हैं. सपना का मानना है कि वजन कम करने के लिए जिम में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.
अपनी फिटनेस का सीक्रेट शेयर करते हुए सपना कहती हैं कि रोजाना एक घंटा वॉक और 45 मिनट दूसरी एक्सराइज करने से बॉडी फिट रहती है.
सपना की शुरुआती पढ़ाई अहमदाबाद से हुई. सपना सेंट जेवियर कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन किया. उन्होंने निरमा यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है.
फिटनेस के अलावा सपना एक अफवाह के चलते भी सोशल मीडिया में फेमस हो चुकी हैं. यह वाक्या पिछले साल असम असेंबली इलेक्शन में बीजेपी की ही जीत से जुड़ा था.
दरअसल पिछले साल असम में असेंबली इलेक्शन के रिजल्ट के बाद सपना की तस्वीर को बीजेपी विधायक अंगूरलता डेका की फोटो बताकर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया.
फोटो वायरल होने के बाद सपना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. इसमें उन्होंने कहा, "जो फोटो वायरल हुई है वो अंगूरलता डेका की नहीं है. लोग बिना जाने इसे शेयर कर रहे हैं."