पॉपुलर टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की राशि यानी की रुचा हसबनीस 26 जनवरी को शादी
के बंधन में बंधी.
रुचा ने अपने बचपन के दोस्त राहुल से शादी की.
तीन दिन तक चलने वाले इस शादी समारोह में रुचा की शादी महाराष्ट्रीयन कल्चर के अनुसार सम्पन्न हुई.
रुचा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने फैन्स के लिए शादी की तस्वीरें शेयर की.
रुचा और राहुल की स्कूल से चली आ रही दोस्ती शादी के बंधन में बंधी.
सगाई से पहले तैयार होते हुए रुचा की यह एक तस्वीर.
इस शादी में रुचा के दोस्तों के अलावा टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की पूरी स्टार कास्ट ने शिरकत की.
रुचा की शादी में टीवी कलाकार विशाल सिंह, देवोलीन भट्टाचार्य, गिया मानेक, स्वाति शाह, भावनी पुरोहित, शामिल हुए.
अपनी शादी के बारे बात करते हुए रुचा ने बताया कि उनकी शादी में मराठी म्यूजिक और ट्रेडिशनल म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाए गए.
शादी में लाइव शहनाई का आयोजन किया गया था.
इस शादी समारोह में 'साथ निभाना साथिया' की लीड एक्ट्रेस यानी गोपी बहू ने भी खूब मस्ती की.