अध्यक्ष हिमांशु दुगड़ ने बताया, 'काढ़ा एक 800 साल पुरानी आयुर्वेदिक परंपरा है. उस परंपरा को श्री ए. नागराज जी के द्वारा हमें यह नुस्खा दिया गया है. उनके ही परिवार की परंपरा का नुस्खा है. यह नुस्खा हमने सब लोगों को खुलेआम बताया हुआ है. इसमें 10 चीजें पड़ती है जो ज्यादातर चीजें घर पर मिल जाती है सोंठ, काली मिर्च, पीपल, जावित्री, जायफल, लॉन्ग, छोटी इलायची, बड़ी इलायची और तुलसी पत्र ऐसे करके 10 चीजें इसमें शामिल हैं.'