प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के मौके पर स्किल इंडिया कैंपेन की शुरुआत की है.
राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन डॉक्यूमेंट भी लॉन्च किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का हर गरीब नौजवान उनकी फौज है और वह सबको स्किल्ड बनाने का प्रयास करेंगे. कोई नौजवान हाथ फैलाकर मांगने को मजबूर नहीं होगा.
मोदी ने कहा, 'युवाओं को जरूरत के हिसाब से ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. इस कार्यक्रम के जरिए करीब 24 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.
इस प्रोग्राम की लॉन्चिंग के साथ ही कई कंपनियां औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के स्टूडेंट्स को 10,000 से अधिक नौकरियों की पेशकश करेंगी.
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि देश में महज 3.5 फीसदी लोग ही हुनरमंद हैं. स्किल डेवलपमेंट मंत्री रूडी ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के लिए अच्छी शिक्षा का होना बहुत जरूरी है.
एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ दिलीप शेनाय ने कहा, 'आईटीआई से पास
होकर निकले विद्यार्थियों को बॉश, टाटा मोटर्स, मारुति, रिलायंस जैसी
कंपनियों की ओर से नौकरी की पेशकश की होगी.'
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की बदहाली के चलते भारत के युवाओं में हुनर की कमी है.
स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के मौके पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, ‘स्किल डेवलपमेंट बहुत महत्वपूर्ण है और अब हम इस दिशा में काम करेंगे.’