दरअसल, चंद्रयान-2 के कैमरे ने चांद की कुछ और तस्वीरें भेजी हैं, जिसे ISRO साझा की हैं. चंद्रयान-2 के टेरेन मैपिंग कैमरा (टीएमसी -2) द्वारा चांद की सतह की लगभग 4375 किमी की ऊंचाई पर से तस्वीरें ली हैं. इसरो के अनुसार इन तस्वीरों में जैक्सन, मच, कोरोलेव और मित्रा नामक स्थान दिखाई दे रहा है. (Photo-ISRO)