मार्च में होने वाले विल्स लाइफस्टाइल फैशन वीक के लिए नई दिल्ली में मॉडलों की ऑडिशन हुई. चुनी हुई मॉडल फैशन वीक में शिरकत करेंगी.
किसी के चेहरे पर शिकन थी तो किसी के चेहरे पर मुस्कान.
लेकिन इसके बावजूद हर कोई रैंप पर चलने को बेताब थीं.
अपनी बारी का इंतजारी करती मॉडल. रैंप के इनके रंगों से खिल उठा.
फुर्सत के पलों में आराम फरमाती मॉडल.
काला रंग फैशन की दुनिया में आज भी सरताज रंग के नाम से जाना जाता है.
ये हैं चुनी हुई दस मॉडल. एक से दस के स्केल पर चुनी गई इन मॉडलों में से छह विदेशी बालाएं हैं.
फैशन इंडस्ट्री के चुने हुए ज्यूरी ने इनका चुनाव किया. इनमें आशीष सोनी, अंजना भार्गव, पायल जैन, राहुल खन्ना, अपर्णा बहल, निकी महाजन और आशा कोचर हैं.
हर कोई उम्मीद में था कि चयन हमारा हो. मेहनत के बाद किस्मत पर ही भरोसा किया जा सकता है.
ऑडिशन के लिए कई विदेशी बालाएं भी आई हुई थी.
एफडीसीआई के चेयरमैन सुनील शेट्टी ने कहा कि चयन प्रक्रिया बेहद ही पारदर्शी लेकिन मुश्किल वाला रहा.
ज्यूरी सदस्य फैशन की दुनिया में कुछ नए चेहरे ढूंढ रहे थे. वह लंबाई के साथ रैप पर पश्चिमी कपड़ों में सहज दिखने वाली मॉडल ढूंढ रहे थे.