स्टेपल्स सेंटर में रहमान ने पहला ग्रैमी ‘‘बेस्ट कम्पाइलेशन साउंडट्रैक’’ के लिए जीता वहीं उनके सुरबद्ध गीत ‘जय हो’ ने कुछ पल बाद ही ‘‘बेस्ट मोशन पिक्चर सॉंग’’ की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गाने का खिताब जीता.
एआर रहमान की संगीत को फिर पूरी दुनिया ने झुक कर सजदा किया है. दुनिया में संगीत के सबसे बड़े सम्मान ग्रैमी अवार्ड में रहमान को दो गोल्डन अवार्ड मिले है.
लॉस एंजिल्स में रविवार, 22 फ़रवरी, 2009 को आयोजित 81वें ऑस्कार अवार्ड समारोह के दौरान 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के कलाकार. ऑस्कर अवार्ड में भी 'स्लमडॉग...' की धूम रही.
लॉस एंजिल्स में रविवार, 22 फ़रवरी, 2009 को आयोजित 81वें ऑस्कार अवार्ड समारोह के दौरान 'जय हो...' के लिए ऑस्कर अवार्ड स्वीकारते भारतीय संगीतकार ए आर रहमान.
लॉस एंजिल्स में रविवार, 22 फ़रवरी, 2009 को आयोजित 81वें ऑस्कार अवार्ड समारोह के दौरान प्रस्तुति देते ए आर रहमान.
मशहूर मोहन वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट को 1994 में ग्रैमी अवार्ड मिल चुका है.
दुनिया के सबसे बड़े संगीत सम्मान ग्रैमी अवार्ड के लिए मशहूर तबलावादक जाकिर हुसैन को भी नॉमिनेट किया गया था.
दुनिया के सबसे बड़े संगीत सम्मान ग्रैमी अवार्ड के लिए मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर को पारंपरिक विश्व संगीत की कैटगरी में नामांकित किया गया था.