अभिनेत्री विद्या बालन नई दिल्ली में फिल्म इश्किया के प्रोमोशन के मौके पर. फिल्म 29 जनवरी, शुक्रवार को रिलीज हो गई है.
विद्या बालन ने इस फिल्म में बोल्ड किरदार किया है. इसके बावजूद उनका मानना है कि वो पर्दे पर कभी बिकिनी में नहीं दिखेंगी.
प्रोमोशन के मौके पर 28 जनवरी, 2010 को अरशद वारसी. इस फिल्म की पृष्टभूमि पूर्वी उत्तर प्रदेश पर आधारित है. इसकी कहानी अपराध, सस्पेंस और प्रेम पर आधारित है.
इस मौके पर विद्या बालन के साथी कलाकार अभिनेता अरशद वारसी भी मौजूद थे. इस फिल्म में अरशद वारसी, विद्या बालन के साथ नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है.
फिल्म इश्किया के प्रोमोशन के मौके पर 28 जनवरी, 2010 को नई दिल्ली में फिल्म के निर्माता विशाल भारद्वाज और निर्देशनक अभिषेक चौबे. विशाल भारद्वाज के सहायक के रूप में काम कर चुके चौबे ने इश्किया का निर्देशन किया है.