कैग रिपोर्ट पर चर्चा कराने की मांग को लेकर भारी शोर-शराबे के बीच दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र की आज शुरुआत हुई.
मजबूत लोकपाल बिल की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में12 दिन तक अनशन पर बैठे अन्ना हजारे की हालत स्थिर होने के साथ ही सामान्य हो रही है. डॉक्टर त्रेहन ने संवाददाताओं को बताया कि अभी अन्ना दो तीन दिन और अस्पताल में रहेंगे.
गुजरात उच्च न्यायालय ने वर्ष 2003 के हरेन पांड्या हत्याकांड की जांच करने वाली सीबीआई को फटकार लगाते हुए सभी 12 आरोपियों के खिलाफ लगे हत्या के आरोपों को हटा दिया है.
चारा घोटाले के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और जगन्नाथ मिश्र सहित 34 आरोपी आज आरोप तय किए जाने की सुनवाई के लिए पटना में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए.
अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेस्सी का बुखार धीरे धीरे भारतीय फुटबाल के मक्का कहे जाने वाले कोलकाता में चढ़ रहा है और दो सितंबर को होने वाले अर्जेंटीना बनाम वेनेजुएला अंतरराष्ट्रीय अभ्यास मैच के 42,000 टिकट बिक चुके हैं.
नेपाल के नये प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले माओवादी विचारक बाबूराम भट्टाराई ने कहा कि शांति प्रक्रिया को छह महीने में पूरा करने और राजनीतिक स्थिरता के लिए राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने के लिए वह काम करेंगे.
अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान रामलीला मैदान में बालीवुड अभिनेता ओम पुरी द्वारा नेताओं के खिलाफ कथित रूप से अभद्र तथा मानहानि जनक’ टिप्पणियों का इस्तेमाल किए जाने से नाराज सांसदों ने आज दोनों सदनों में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया.
मद्रास उच्च न्यायालय राजीव गांधी हत्याकांड मामले के तीन दोषियों की पुनरीक्षा याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई कर सकता है. इन याचिकाओं में दोषियों ने उन्हें सुनायी गयी मौत की सजा पर अंतरिम रोक लगाये जाने की मांग की. इसे लेकर तमिलनाडु में कई जगह विरोध देखने को मिला.
बहरीन से आए गल्फ एयरवेज के ए 320 में सवार 140 से ज्यादा यात्री और चालक दल के सदस्य आज उस समय बाल बाल बच गए जब भारी बारिश के बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान रनवे से फिसलकर कीचड़ में जा घुसा.
पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज गगन नारंग को राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने खेलों के सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा. राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद, तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार और राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये गये.
कश्मीर घाटी के बाजारों में ईद की रंगत बिखरने लगी है. लोग त्योहार से जुड़ी खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ने लगे हैं.
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने आज पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. वहीं लोकायुक्त अदालत ने भूमि को गैर अधिसूचित करने में कथित अनियमितताओं के एक मामले में उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर करने का आदेश दिया.
अमेरिका में ‘आइरीन’ तूफान से मरने वालों की संख्या 21 पहुंच गई है और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकियों को चेताया कि उनकी इस आपदा से लड़ने की चुनौती अभी समाप्त नहीं हुई है और इससे उबरने में कई हफ्ते लग सकते हैं.
शहर में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया और रेल सेवाएं बाधित रहीं. इस दौरान स्थानीय निकाय ने समुद्र में ज्वार की चेतावनी जारी की है.