केरल में श्री पद्नाभस्वामी मंदिर में करोड़ों का खजाना मिलने के बाद यह मंदिर सुर्खियों में है.
श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के तहखाने से स्वर्ण आभूषण, स्वर्ण और चांदी की मुद्राएं, रत्नजड़ित मुकुट, बहुमूल्य पत्थरों की प्रतिमाएं और आभूषणों से युक्त ऐसा खजाना हाथ लगा है जिसकी कीमत 90 हजार करोड़ रुपए आंकी गई है.
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कई दशकों से बंद पड़े तहखानों के खोले जाने के बाद बहुमूल्य आभूषणों की सूची में और बढ़ोत्तरी की संभावना है.
जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
तहखाने से मिले स्वर्ण आभूषणों एवं बेशकीमती सामानों की सूचि बनाने का काम उच्च न्यायालय के दो पूर्व जजों सहित सात सदस्यीय समिति द्वारा 27 जून से शुरु किया गया.
त्रावणकोर सम्राज्य के संस्थापक राजा मार्तंड वर्मा ने इस मंदिर नींव जनवरी 1750 में रखी थी.
मंदिर से मिले धन दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के बजट के बराबर है.
मंदिर में मिले अरबों रुपये से देश भर में 290 सुपर स्पेशल अस्पताल का निर्माण करवाया जा सकता है.
इन पैसों से 14 हजार किमी हाईवे का निर्माण हो सकता है.
देश में खेलों को बढ़ाने के लिए दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम जैसे 1000 बेहतरीन स्टेडियम बनाए जा सकते हैं.