टीवी पर प्रसारित हो रहा सीरियल स्वयंवर-3 धीरे-धीरे अपने असली रोमांच की ओर बढ़ चला है.
रतन का रिश्ता में धीरे-धीरे भावी दुल्हन रतन राजपूत के फैसले का दिन करीब आ रहा है.
छोटे पर्दे से जुड़े रतन के प्रिय लोग उसके विवाहपूर्व समारोहों की तैयारी में व्यस्त हो रहे हैं.
जैसे-जैसे दिन कम हो रहे हैं, अंतिम प्रतिभागियों और रतन की चिंताएं बढती जा रही हैं.
रतन के दोस्तों द्वारा किए गए धूम-धडा़के से मेहंदी की रस्म के माहौल में गर्माहट आ गई है.
प्रसिद्ध टीवी कलाकार ‘रोला पे गया’, ‘मेहंदी रंग लाई’, ‘सर से सरके ’ धूम ताना जैसे नृत्यों पर कार्यक्रम पेश करेंगे.
अंत में ये सभी एक साथ लोकप्रिय धुन, ‘माही वे’ पर नृत्य करेंगे.
रतन की मम्मी और बुआजी समेत रतन के परिवार के अन्य सदस्य भी इस आमोद-प्रमोद के समारोह में साथ देंगे.
मोना सिंह ‘रेशम का रुमाल’ और ‘होलिया’ जैसी लोकधुनों पर एक नृत्य करती हुई दिखेंगी.
मोना सिंह का कहना है कि वे जिसका प्रदर्शन करेंगी, उसकी ताल पसंद है और उन्हें सचमुच रतन के मेहंदी समारोह का इंतजार है.
सीरियल में सुप्रिया पिलगांवकर ‘सजनजी घर आए’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत करने वाली हैं.
इसके अलावा नेहा मार्डा, स्नेह वाघ, सुप्रिया कुमारी जैसी टेवी सुंदरियां भी नृत्य पेश करेंगी.
रतन का कहना है कि उन्हें हमेशा से उस दिन का इंतजार था, जब उनके हाथों में मेहंदी सजेगी.
रतन राजपूत ने कहा कि वे बहुत नर्वस हैं.
रतन का कहना है कि उनके परिवार के लोग और दोस्त आशीर्वाद देने के लिए उनके आस-पास होंगे.
रतन ने कहा, मैं उन सभी के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने आकर मेरे लिए इस दिन को यादगार बनाया है.
रतन राजपूत के रिश्ते को लेकर हर कोई बेहद उत्साहित है.
रतन के स्वयंवर में अब मेहंदी की रस्म की तैयारी हो रही है.
मेहंदी के लिए कई नामी सितारे डांस की प्रैक्टिस में जुटे हैं.
वैसे इस सीरियल की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है.
सीरियल में चकाचौंध से भरे समारोह की खूबसूरती भी देखते बनती है.
दर्शक यह जानने को उत्सुक हैं कि रतन किसे अपना जीवनसाथी चुनेंगी.
सचमुच यह रतन के जीवन के अहम फैसलों में से एक होगा.
कार्यक्रम धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ चला है.
वैसे रतन को उम्मीद है कि वे सही समय पर सही फैसले ले सकेंगी.
रतन के परिजनों को भी उम्मीद है कि वे अपने लिए योग्य जीवनसाथी चुनेंगी.
अभिनेत्री और मॉडल रागिनी खन्ना भी कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं.
रागिनी भी इस खुशी के मौके पर रतन को शुभकामनाएं दे रही हैं.
रागिनी रतन से सिर्फ पेशे ही नहीं, बल्कि भावनात्मक तौर पर भी जुड़ी हुई हैं.
शूट के मौके पर पहुंची रागिनी खन्ना बेहद आकर्षक लग रही थीं.
लहंगेदार साड़ी में रागिनी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
रागिनी को भी यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर कौन बनेगा रतन का जीवनसाथी...
कार्यक्रम में रागिनी की उपस्थिति से रौनक आ गई है.
रागिनी के अभिनय को सराहने वालों की भी कोई कमी नहीं है.
रागिनी की अदाएं भी लोगों को फिदा कर देने के लिए काफी हैं.
वैसे अब लोग रागिनी के अभिनय का भी लोहा मानने लगे हैं.
शूट के मौके पर एक मेहमान की यह अदा भी कुछ कम नहीं...
कार्यक्रम में डॉली बिंद्रा भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाने में पीछे नहीं रहीं.
डॉली भी रतन के भावी जीवनसाथी को लेकर काफी उत्साहित हैं.
डॉली बिंद्रा की इसी अदा के तो उनके दीवाने कायल हैं...
डॉली का यह परिधान उनके व्यक्तित्व से पूरी तरह मैच कर रहा है.