भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ 4 जून से अनशन कर रहे बाबा रामदेव को शुक्रवार को जबरन ग्लूकोज चढ़ा दिया गया. इससे पहले उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी. तब जिला प्रशासन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में उनसे मिलने वाले आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के मुताबिक इलाज के बाद आधे घंटे में ही उनकी हालत काफी ठीक हो गई. शाम को जारी आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बाबा रामदेव की हालत में सुधार हुआ है.
वहीं केंद्र सरकार के विरोध में बाबा रामदेव के समर्थकों का प्रदर्शन अब भी जारी है. लोगों ने काला धन को वापस लाने के लिए शुरू किए गए अभियान के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की.
अमेरिका के द्वारा भारत को छले जाने के बाद सोया भारत अब जाग चुका है. इसलिए अब वो अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा. अमेरिका के ज्यूरी मेंबर के द्वारा मुंबई आतंकी हमले में मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ अब भारत खुद चार्जशीट तैयार करेगा. राणा के फैसले से पूरा भारत निराश है उसे अमेरिका से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बार फिर से हमला बोला है. नक्सलियों ने पुलिस की एक गाड़ी को बारूदी सुरंग में धमाका करके उड़ा दिया, जिसमें 10 जवान शहीद हो गए. इनमें 7 स्पेशल पुलिस ऑफिसर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी को राहत देते हुए हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की हड़ताल को गैर कानूनी करार देते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकार ने कंपनी के परिसर के भीतर और बाहर किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि किसानों को जमीन लौटाने का अधिनियम आएगा लेकिन इसकी अधिसूचना जारी नहीं होगी. सरकार इसके लिए भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करेगी और सिंगुर विधेयक विधानसभा में पारित कराएगी.
भारत ने जिस तरीके से न्यूयॉर्क में एक भारतीय राजनयिक की बेटी को गिरफ्तार किया गया है, उसके बारे में अमेरिका को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है. अमेरिका में भारत की राजदूत मीरा शंकर ने कहा कि मैनहट्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के उप वाणिज्यदूत देवाशीष विश्वास की पुत्री कृतिका विश्वास की गलत तरीके से गिरफ्तारी के मुद्दे को अमेरिकी सरकार के समक्ष ‘बेहद गंभीरता’ से उठाया गया है.
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि द्रमुक शासन का पतन ‘तानाशाहीभरे शासन’ का समापन है. जयललिता ने कहा कि इस मौके पर लोगों ने खुद को आजाद महसूस किया. 13 अप्रैल को हुए चुनावों में शानदार जीत दर्ज कर द्रमुक को अपदस्थ करने वाली जयललिता ने विधानसभा में कहा, जिस दिन द्रमुक शासन समाप्त हुआ, उन्होंने (लोगों ने) खुद को आजाद महसूस किया.
मशहूर चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन शुक्रवार को अपनी सरजमीं से सात समंदर पार लंदन में दफनाए गएं. ये किस्मत का क्रूर मजाक ही है व हुसैन ने भी नहीं सोचा होगा कि वह जहां पैदा हुए, जिस देश के लोगों का प्यार मिला और जिस देश ने सम्मान दिया वहां की माटी भी उन्हें नसीब न होगी.
हुसैन पिछले डेढ़ महीने से बीमार चल रहे थे उन्हें फेफड़े का कैंसर था. दुनिया को अलविदा कहने से एक दिन पहले तक वो बेहद खुश थे और अपने दोस्तों से बढ़िया खाने की फरमाइश करते रहे.
2जी स्पेक्ट्रम मामले पर कांग्रेस और द्रमुक के असहज संबंध और इससे जुड़ी अनिश्चितता शुक्रवार को समाप्त हो गई जब द्रमुक ने कहा कि वह टू जी घोटाला मामले पर संप्रग सरकार से समर्थन वापस नही लेगी, हालांकि पार्टी ने इस मामले में सांसद कनिमोई को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया.
शुक्रवार को सीपीआई-एम की पोलित ब्यूरो की बैठक हुई जिसमें पश्चिम बंगाल के पार्टी सचिव बिमान बोस ने राज्य में 34 वर्षों से चले आ रहे वाम मोर्चे के सत्ता की समाप्ति के कारणों का आकलन दिया है.हालांकि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में माना गया है कि वाम मोर्चे की सरकार की ग़लत नीतियों और फ़ैसलों के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई.
पश्चिम बंगाल और केरल में सत्ता से हाथ धो बैठने के झटके से अब तक संभल नहीं सकी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता हैदराबाद में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता आए हैं मगर पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य इससे ग़ैर हाज़िर हैं.
योग गुरु रामदेव के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के सातवें दिन उन्हें देहरादून के हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया. देहरादून में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार देर रात बादल फटने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए. इस हादसे में हाइवे का एक बड़ा हिस्सा भी बह गया, जिससे वहां पहुंचना काफी कठिन हो गया है.