ऑक्सी प्योर (Oxy Pure) नाम से खुले ऑक्सीजन बार में सात अलग-अलग तरह की अरोमा में ऑक्सीजन उपलब्ध है. इनमें लेमनग्रास, ऑरेंज, दालचीनी, स्पीयरमिंट, पुदीना, नीलगिरी और लैवेंडर शामिल हैं. शुद्ध हवा लेने के लिए अपनी पसंद के अरोमा वाली ऑक्सीजन ली जा सकती है.