scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां

बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 1/25
राज्यसभा में फिर अटका लोकपाल बिल. सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया लोकपाल विधेयक, कमेटी तीन महीने में देगी रिपोर्ट.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 2/25
आईपीएल पर लगा एक और कलंक, मुंबई में रेव पार्टी में पकड़े गए दो आईपीएल खिलाड़ी.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 3/25
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि.
Advertisement
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 4/25
केंद्र सरकार की डूबती साख बचाने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को सख़्त चेतावनी दी है. अजमेर में कांग्रेस की एग्जेक्यूटिव कमेटी की बैठक में सोनिया ने कहा कि जिस किसी को भ्रष्टाचार में शामिल पाया गया, उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 5/25
बैंगलोर जा रही हम्पी एक्सप्रेस के आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराने से कम-से-कम 25 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 43 अन्य घायल हो गये. मरने वालों में 16 की जलकर मौत हुई है. यह हादसा रेल चालक के संभवत: सिग्नल की अनदेखी करने के कारण हुआ.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 6/25
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने और सरकारी दफ्तरों में आम नागरिक के उत्पीड़न में कमी लाने के प्रति कृतसंकल्प है. संप्रग गठबंधन सरकार के तीन साल पूरा होने पर जारी जनता के नाम रिपोर्ट की भूमिका में सिंह ने कहा, ‘सरकार इस बात से अवगत है कि देश की जनता शासन में और अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही चाहती है और वह इसकी हकदार भी है.’
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 7/25
राष्ट्रपति पद के लिये अपनी दावेदारी के पक्ष में मुहिम तेज करते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा ने माकपा महासचिव प्रकाश करात से भेंट की हालांकि प्रमुख राजनीतिक दल उनकी इस दावेदारी के प्रति बहुत उत्साहित नहीं दिखे. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के संगमा से मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि राकांपा नेता ने उनसे मिलने का समय मांगा है.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 8/25
पटना उच्च न्यायालय ने बिहार के अररिया जिले की स्थानीय अदालत द्वारा स्वयंभू अध्यात्मिक गुरु निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह नरूला के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर रोक लगा दी.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 9/25
राष्ट्रीय राजधानी में संसद भवन से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक बहुमंजिला इमारत में भयंकर आग लग गयी और भवन में मौजूद काफी लोग करीब एक घंटे तक अंदर फंसे रहे.
Advertisement
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 10/25
पेट्रोलियम पदार्थों का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 7.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें बुधवार मध्य रात्रि से लागू हो गईं. एक बार में पेट्रोल के दाम में यह सबसे बड़ी वृद्धि है.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 11/25
डीडीसीए ने कीर्ति आजाद की पेंशन रोकने की सिफारिश की है. इसपर कीर्ति ने तल्ख अंदाज में अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा है कि खुद को कानून से ऊपर समझते हैं अरुण जेटली.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 12/25
पेट्रोल की कीमत में बुधवार मध्यरात्रि से हुई वृद्धि के खिलाफ लोगों का गुस्सा गुरुवार को सड़कों पर फूटा. इसके खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन हुए. लोगों ने जगह-जगह सड़कों पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार किया और केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 13/25
पेट्रोल की कीमतों में 7.50 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने अपनी सफाई दी है. आईओसी चेयरमैन आरएस बुटोला ने कहा कि तेल कंपनियों के बढ़ते घाटों की वजह से पेट्रोल की कीमत को बढ़ाना जरूरी हो गया था.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 14/25
पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि और बढ़ती महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 31 मई को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है. एनडीए के समन्वयक और जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के सभी सहयोगियों से इस संबंध में विचार-विमर्श किया गया है.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 15/25
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया कि उनका कद पार्टी से बड़ा हो गया है. मोदी मुंबई में हो रही दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पहुंचे, मगर संजय जोशी के इस्तीफे के बाद.
Advertisement
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 16/25
आरुषि-हेमराज मर्डर केस में तलवार दंपति पर आरोप तय, दोनों के खिलाफ चलेगा हत्या का मामला. सबूत मिटाने के भी आरोपी बने राजेश और नूपुर तलवार, धारा 201 के तहत केस. राजेश तलवार पर जांच एजेंसियों को गुमराह करने का भी आरोप, कोर्ट में गलत दस्तावेज देने के भी आरोपी.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 17/25
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में जमकर बोले. कार्यकारिणी में अपनी बात मनवाने का आत्मविश्वास उनके भाषण में साफ झलक रहा था, इसलिए भाषण शुरू करते ही उन्‍होंने सीधे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को निशाना बनाया. मोदी ने कहा कि हर बात पर सरकार गठबंधन की आड़ में बचने की फिराक में लगी रहती है.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 18/25
पेट्रोल कीमतों में वृद्धि को लेकर मचे बवाल के बीच ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने डीजल, मिट्टी का तेल तथा एलपीजी पर दी जा रही सब्सिडी की आलोचना की और इसे चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिये कार्य योजना तैयार करने का सुझाव दिया.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 19/25
देश के मुख्य विपक्षी दल भाजपा में अंदरूनी विवाद खत्म होने का फिलहाल कोई संकेत नहीं मिल रहा है. लालकृष्ण आडवाणी ने दो दिन की कार्यकारिणी के बाद परंपरागत सभा में शामिल नहीं होने का फैसला उस वक्त किया, जब नितिन गडकरी को पार्टी अध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल दिया गया और मोदी को मनाने के लिए संजय जोशी का इस्तीफा लिया गया. मुंबई में आयोजित रैली में वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज भी नहीं मौजूद थी.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 20/25
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ने वाली टीम अन्ना में एक बार फिर दरार नजर आने लगी है और उनके एक महत्वपूर्ण सदस्य ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर उनसे आंदोलन की अगुआई के तरीके पर तीखे सवाल किए हैं. टीम अन्ना के सदस्य शिवेंद्र सिंह चौहाण ने यह पत्र लिखा.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 21/25
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरटीटाई कार्यकर्ता शेहला मसूद की हत्या के मामले में सीबीआई ने जांच पूरी कर शुक्रवार को इंदौर के विशेष न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया. इस आरोपपत्र में भाजपा विधायक ध्रुव नारायण सिंह का नाम नहीं है. माना जा रहा है कि उन्हें क्लीनचिट मिल गई है.
Advertisement
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 22/25
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी का बेटा होने का दावा करने वाले युवक रोहित शेखर और उनकी मां ने शनिवार को डीएनए जांच के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में अपने रक्त के नमूने दिए. रोहित शेखर और उनकी मां उज्ज्वला शर्मा दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति रीवा खेत्रपाल की खंडपीठ के आदेश के मुताबिक आज संयुक्त पंजीयक के समक्ष पेश हुए और अपने रक्त के नमूने दिए.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 23/25
योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना. रामदेव ने सीधे प्रधानमंत्री को कठघरे में किया खड़ा. बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री को घेरा और पूछा कि अगर प्रधानमंत्री ईमानदार हैं, तो कौन है बेईमान?
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 24/25
टीम अन्‍ना ने यूपीए सरकार पर करार प्रहार करते हुए दावा किया है कि अगर देश में लोकपाल होता, तो 15 केंद्रीय मंत्री जेल में होते.
बीते सप्‍ताह की बड़ी खबरें, जिन्‍होंने बटोरीं सुर्खियां
  • 25/25
पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर संप्रग सरकार पर दबाव बनाते हुए महत्वपूर्ण घटक द्रमुक ने इस मुद्दे पर सरकार से जिद पर नहीं अड़ने और बढ़ी हुई कीमतों को कम से कम आंशिक रूप से वापस लेना सुनिश्चित करने को कहा है.
Advertisement
Advertisement