तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान जख्मी हो गए हैं. इमरान लाहौर की एक चुनावी रैली में शिरकत करने आए थे. इमरान खान मंच पर जाते वक्त लिफ्टर से गिर गए. 14 फीट की ऊंचाई से गिरने के चलते इमरान खान के सिर में चोट लगी है. घायल इमरान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कानून मंत्री अश्विनी कुमार के मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार से सफाई मांगी है. सोनिया गांधी ने कहा है कि अश्विनी कुमार के मसले पर सरकार को स्थिति साफ करनी चाहिए. हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सोनिया के फरमान के बाद क्या प्रधानमंत्री मीडिया से बात करेंगे.
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एमपीसीसी) के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने भी कहा है कि शाहरुख को वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए और इस तरह का प्रतिबंध एक ‘बचकाना’ हरकत है.
रेलवे घूसकांड में एक और गिरफ्तारी हुई है. सीबीआई ने एक और आरोपी अजय गर्ग को हिरासत में लिया है. दरअसल, मंगलवार को अजय गर्ग ने पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर किया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
सूत्रों के मुताबिक पवन बंसल और अश्विनी के मसले पर कांग्रेस बंट गई है. पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता चाहते हैं कि इस मामले में कार्रवाई हो. हालांकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ठोस सबूत के बिना दोनों मंत्रियों को पद से हटाने के पक्ष में नहीं हैं.
विपक्ष द्वारा लोकसभा की कार्यवाही बाधित करने, खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा न करने और इसे पारित न होने देने को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को विपक्ष की आलोचना की और कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए विपक्ष गरीबों को नुकसान पहुंचा रहा है. केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विधेयक को पारित नहीं होने देना चाहती, जबकि अन्य विपक्षी पार्टियों को विधेयक से कोई आपत्ति नहीं है.
भुल्लर की पत्नी नवनीत कौर ने मंगलवार को सु्प्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पति के मृत्युदंड को तत्काल स्थगित किए जाने की अपील की.
वानखेड़े का बखेड़ा इतना भारी पड़ेगा, शाहरुख खान ने कभी सोचा नहीं था. मंगलवार को उनकी टीम वानखेड़े में खेली, मगर शाहरुख मैदान में जा नहीं पाए. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख खान पर स्टेडियम में आने पर लगे बैन को हटाने से इनकार कर दिया था.
पवन बंसल के दूसरे भांजे अजय गर्ग के अदालत में आत्मसमर्पण के साथ ही रेल
घूसकांड के दसों आरोपी अंदर हो गए हैं. और अजय गर्ग के साथ ही अब पवन बंसल
के निजी सचिव राहुल भंडारी पर फंदा कसने लगा है. जाहिर है इसके बाद बंसल की
मुश्किलें और बढ़ेंगी.
मुंबई के नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अध्यक्ष सूरज ठाकुर और दो अन्य सदस्य पर जवाहर लाल नेहरू लीडरशिप इंस्टीट्यूट में नेतृत्व प्रशिक्षण कैंप के दौरान निर्वस्त्र होकर डांस करने का आरोप था. इस बात की पुष्टि होने पर मुंबई कांग्रेस ने सूरज ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है.
क्या राम की पार्टी से निकाले जाएंगे राम? बात राम जेठमलानी की हो रही है जिन्होंने एक बार फिर बीजेपी को मुश्किल में डाल दिया है. पार्टी से निलंबित चल रहे जेठमलानी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आलाकमान को जमकर खरी-खोटी सुनाई. ऐसे संकेत हैं कि संसद का मौजूदा सत्र खत्म होते ही जेठमलानी को पार्टी से निकाल दिया जाएगा.
बेशक, भारत इस खबर के बाद खुश है कि चीन बिना किसी सख्ती के लद्दाख से पीछे हट गया है, लेकिन हकीकत इससे इतर है. सच यह है कि चीन उतना पीछे नहीं हटा है, जितना वह भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. चीन 19 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुसा था और पीछे हटने के नाम पर वह कुछ ही किलोमीटर वापस गया है.
महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों की मदद के लिए फिल्म अभिनेता सलमान खान आगे आए हैं. सलमान खान अपने फाउंडेशन 'Being Human' के बैनर तले सूखा प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए पानी के टैंकर्स भेज रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत-पाक संबंधों को 1999 में ‘हमने जहां छोड़ा था’ वहीं से शुरुआत करने की जरूरत है. उन्होंने वादा किया कि वह पाक सरजमीं से कभी भी भारत-विरोधी गतिविधियों की इजाजत नहीं देंगे.