कर्नाटक में विधानसभा की 223 सीटों के लिए जनता ने रविवार को मतदान कर नेताओं के भाग्य को ईवीएम में बंद कर दिया. चिलचिलाती गर्मी के बीच भी राज्य की जनता ने बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान किया. कुल 69 प्रतिशत मतदान हुआ. गणना 8 मई को होगी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आठ प्रवक्ताओं की नई टीम की घोषणा की जिसमें तीन वर्तमान तथा पांच नये चेहरे शामिल हैं. नई टीम में राशिद अल्वी को शामिल नहीं किया गया है. नए चेहरों में राज बब्बर, शकील अहमद, मोहन प्रकाश, मीम अफजल और भक्तचरण दास शामिल हैं जबकि रेणुका चौधरी, संदीप दीक्षित तथा पीसी चाको प्रवक्ता पद पर बरकरार रखे गए हैं.
अचानक सामने आए घटनाक्रम के तहत भारत और चीन ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) सेक्टर से अपनी सेना पीछे हटा ली है. डीबीओ सेक्टर में करीब तीन हफ्ते पहले चीनी सैनिक घुस आए थे. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी.
बीजेपी से अलग होकर अपनी पार्टी केजेपी खड़ी करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज तक से बात करते हुए दावा किया कि उन्हें सभी समुदायों और वर्गों का समर्थन हासिल है. उन्होंने कहा, उनकी पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आयेगी.
रेलवे घूसकांड पर बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने रेल मंत्री पवन बंसल व कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा, किसी भी ऐसे व्यक्ति को कोई पैसा नहीं देगा, जिससे उसे फायदा न हो. उन्होंने कहा कि एक-एक तबादले में 10-10 करोड़ की घूस लेने वाली कांग्रेस देश को लूट रही है और उनका मंत्र है कि हम लूटेंगे और अधिकारियों को कहेंगे तुम भी लूटो.
ख़ुद को पाक साफ़ बताने वाले रेल मंत्री पवन बंसल के ख़िलाफ़ बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मोर्चा खोला है. किरीट ने दावा किया है कि रेल मंत्री के भांजे विजय सिंगला, बेटे और भतीजे के बीच कारोबारी रिश्ते हैं.
रेल घूस कांड में फंसे रेल मंत्री पवन बंसल और कोयला घोटाले में सीबीआई की फेर में फंसे कानून मंत्री अश्विनी कुमार इस्तीफा नहीं देंगे. रविवार शाम को कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में सोनिया गांधी की अगुवाई में यह निर्णय लिया गया कि मंत्रिमंडल से कोई भी इस्तीफा नहीं देगा.
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और सांसद वेंकैया नायडू को रविवार को कतार में खड़े मतदाताओं से झिड़की सुननी पड़ी. वह पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कतार की अनदेखी कर एक मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे. कनार्टक से राज्यसभा के सदस्य नायडू मालेश्वरम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं.
विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल ने कहा है कि रामजन्म भूमि आंदोलन देश की सांस्कृतिक एवं धार्मिक आजादी का आंदोलन है और जिस तरह हिन्दू जाग रहा है, उससे तय है कि केन्द्र में हिन्दुत्व स्वाभिमान वाली सरकार बनकर रहेगी.
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के अध्यक्ष मार्कन्डेय काटजू ने केंद्र सरकार से अपील की है कि पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह को रिहा कर दिया जाए.
मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में T20 लीग के छठे संस्करण के 49वें मुकाबले में मुम्बई ने चेन्नई को 60 रनों से पराजित कर दिया. रविवार को हुए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई 15.2 ओवर में 79 रन ही बना सकी.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आड़े हाथों लिया है. मोदी ने रेल घूसकांड का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तो सिर्फ़ 'मामा और भांजे' को बचाने में लगे हुए हैं.