मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किए जाने के बाद विरोधी पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने मोटर व्हीकल अधिनियम के संशोधित प्रावधानों के खिलाफ जमकर हंगामा किया. भारतीय युवा कांग्रेस ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. (PHOTOS- CHANDRADEEP KUMAR)
गडकरी के घर के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बेहद उग्र दिखे. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारा लगा रहे थे.
प्रदर्शन के दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पास रखे स्कूटर को कंधे पर उठा लिया और हवा में ही लटकाए रखा.
मौके पर मौजूद पुलिस ने कांग्रेस के उग्र कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. लेकिन पुलिस के मना करने के बाद भी कार्यकर्ताओं ने स्कूटर को पुलिस बैरिकेड के पास नीचे गिरा दिया.
इस दौरान पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को पीछे हटने के लिए कहती
रही. यूथ कांग्रेस के सदस्य भारी संख्या में नितिन गडकरी के आवास के बाहर
पहुंचे और लागातार केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे.
केंद्रीय
मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में ट्रैफिक जुर्माने में की गई भारी बढ़ोतरी का
बुधवार को बचाव किया और इसे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को
रोकने का एक कारगर उपाय बताया.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के अनुसार, भारी जुर्माना राजस्व वृद्धि के बजाय जिंदगियां बचाने के लिए लगाया गया है.
गडकरी
ने कहा कि राज्य अपने अधिकार क्षेत्र में जुर्माने को कम करने का फैसला कर
सकते हैं. उन्होंने कहा कि जुर्माना 30 साल के बाद बढ़ाया गया है.