किसी समय हॉलीवुड के हॉट कपल रह चुके टॉम क्रूज और कैटी होम्स को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. दोनों बेहतरीन एक्टर्स हैं, लेकिन इन सबके बीच वे एक बेहतरीन माता-पिता भी हैं. हालांकि दोनों अब अलग रहते हैं, लेकिन उनकी खूबसूरत और प्यारी बेटी सुरी को लेकर दोनों का प्यार कभी कम नहीं हुआ है.
तो बात सुरी क्रूज की हो रही है. यूं तो हर मां-बाप का सपना होता है कि वह एक दिन अपने बच्चों के नाम से जाने जाएं, लेकिन अगर आप सेलिब्रिटी किड हैं तो यकीनन इसमें थोड़ी मुश्किल होती है. लेकिन सुरी की बात कुछ और ही है. अप्रैल 2006 में जन्मी सुरी महज 8 साल में बच्चों की फैशन इंडस्ड्री में बड़ा नाम हैं.
असल में अपने जन्म के साथ ही सुरी चमकते कैमरों की चहेती रही हैं. यकीनन इसकी वजह सेलिब्रिटी किड का टैग था, लेकिन समय के साथ सुरी ने अपनी भी एक पहचान बना ली है. फैशन और ग्लैमर की दुनिया में सुरी को 'बेस्ट ड्रेस्ड सेलिब्रिटी किड', 'क्यूटेस्ट सेलिब्रिटी किड' जैसे कई उपनाम मिल चुके हैं.
सुरी जितनी क्यूट हैं, उतनी ही खूबसूरत कपड़ों को लेकर उनकी पसंद भी है. हालांकि यह भी सही है कि इसकी शुरुआत कैटी और टॉम की पसंद से हुई होगी, लेकिन यह जानना दिलचस्प होगा कि इंटरनेट की दुनिया में सुरी के फैशन स्टेटस को लेकर फैंस की एक अलग दुनिया है.
फेसबुक पर भी सुरी के एक फैन ने 'सुरी क्रूज' के नाम से फैन पेज बना रखा है. इसे 66 हजार से ज्यादा लोग पसंद भी करते हैं.
इसी तरह सुरी क्रूज फैशन के नाम से एक ब्लॉग भी है, जिसपर सुरी की बचपन से लेकर अब तक की खूबसूरत तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
सुरी के इस फैशन ब्लॉग की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सितंबर 2014 में इसे 78 हजार से अधिक बार देखा गया है.
सुरी अक्सर अपनी मां कैटी होम्स या पिता टॉम क्रूज के साथ आउटिंग करती हुई नजर आती हैं. लेकिन सबसे मजेदार बात यह है कि आउटिंग के दौरान किसी भी कैमरे का मेन फोकस सुरी पर होता है, न कि सेलिब्रिटी पैरेंट्स पर.
खुद कैटी होम्स ने एक इंटरव्यू में इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगता है जब सुरी को मीडिया में इतनी तव्वजो दी जाती है.
सुरी की खास बात यह भी है कि इतनी कम उम्र में उन्हें फैशन कैरी करना आता है. हालांकि वह अक्सर मीडिया के सामने चुप रहती हैं, लेकिन उनकी मासूम निगाहें और हंसी मीडिया के लिए संजीवनी का काम करती हैं.
सुरी को चॉकलेट और पिंक लेमनेड ड्रिंक बहुत पसंद है और वह अक्सर आउटिंग के दौरान इसे ही प्रिफर करती हैं. सुरी के पिता और हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज ने तीन शादियां की हैं. इनमें कैटी होम्स से उन्होंने 2005 में शादी की थी. 2006 में सुरी पैदा हुईं, जबकि 2012 में कैटी और टॉम ने तलाक ले लिया.
टॉम कानूनी रूप से तीन बच्चों के पिता हैं, इनमें सुरी के अलावा दो बच्चों को उन्होंने गोद लिया है. जुलाई 2012 में टॉम और कैटी के तलाक के बाद सुरी की स्कूलिंग न्यूयॉर्क सिटी में शुरू की गई. इससे पहले सुरी घर में ही पढ़ाई करती थी.