कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को नेपाल द्वारा अपने नक्शे में शामिल करने और चीन से निकटता के बाद भले ही भारत और नेपाल के राजनीतिक संबंधों में खटास आई हो. लेकिन दोनों देशों के रोटी-बेटी के रिश्ते आज भी बने हुए हैं. इस बात की गवाह बनी नेपाल के दार्चुला में हुई एक शादी. जो भारत के दूल्हे और नेपाल की दुल्हन के बीच हुई. जिसके लिए दार्चुला के अंतरराष्ट्रीय पुल को सिर्फ 15 मिनट के लिए खोला गया.
(Photo Aajtak)