खजुराहो के मंदिर भारतीय कला का अद्भुत नमूना हैं. यहां चंदेल राजाओं द्वारा बनवाए गए खूबसूरत मंदिरों में की गई बहुत सजीव है. कई बार यहां मूर्तियां खुद बोलती हुई मालूम देती हैं.
खजुराहो के मंदिर घूमने के बाद यहां पर्यटकों के मन में कई सवाल अधूरे रह जाते हैं. इसलिए पर्यटकों की तमाम सवालों के जवाब लिए यहां का लाइट एंड शो इसके इतिहास को बताता है.
इस शो में चंदेल राजाओं के वैभवशाली इतिहास से लेकर इन अप्रतिम मंदिरों के निर्माण की कहानी बताई जाती है.
50 मिनट का यह लाइट एंड साउंड शो रोजाना हिंदी और अंग्रेजी में दिखाया जाता है.