दिल्ली के चिड़ियाघर में मंगलवार को एक दुखद घटना में 27 साल के युवक मकसूद की मौत हो गई. मकसूद गलती से बाघ के बाड़े में गिर गया. इसके बाद सफेद बाघ ने हमला कर उसे मार डाला.
मकसूद नाम का नौजवान बाघ के बाड़े में गिरने के बाद लगातार उससे हाथ जोड़ जिंदगी की भीख मांगता रहा.
बाघ काफी देर तक उसे देख रहा है, शायद वो समझ नहीं पा रहा है कि उसे क्या करना चाहिए. बीच-बीच में बाघ पंजा चलाकर अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहा है कि सामने वाला कितना ताकतवर है.
तभी किसी ने बाघ पर पत्थर चला दिया, जिसके बाद उसने मकसूद को गर्दन से दबोच लिया और लेकर दौड़ पड़ा.
दिल्ली चिड़ियाघर के डायरेक्टर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मकसूद ने बैरियर को जानबूझकर लांघा था. वहां मौजूद गार्ड प्रवीण ने युवक को बाड़े में घुसते देख वायरलेस पर मैसेज जारी कर दिया था.
इसके बाद बाघ को लगातार हटाने की कोशिश की गई, लेकिन बाघ का ध्यान बंटाने में कामयाबी नहीं मिली.
इस दौरान पुलिस और एम्बुलेंस को भी बुला लिया गया था.