क्या हो सकता है अयोध्या राममंदिर विवाद पर फैसला
फैसले के दिन अयोध्या जमीन किसकी होगी और कौन सा हिस्सा किसका होगा. इसके बारे में जानने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा.
फैसले में हो सकता है कि सुप्रीम कोर्ट इलाहाबाद कोर्ट के फैसले के बरकरार रखे और ये भी हो सकता है कि वो इस जमीन को अलग-अलग बांट दें या किसी एक पक्ष को पूरी जमीन का मालिकाना हक सौंप दें. पांचों जज अपने फैसले को एक-एक करके पढ़ेंगे. जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है.