scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा

2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा
  • 1/11
भारत की 'अग्नि' मिसाइल को उड़ान देने वाले मशहूर वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने दुनिया को साल 2015 में अलविदा कहा. कलाम न सिर्फ एक महान वैज्ञानिक, प्रेरणादायक नेता थे बल्कि अद्भुत इंसान भी थे. उन्होंने जिन लोगों के साथ भी काम किया उनके दिलों को छू लिया.
2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा
  • 2/11
वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अशोक सिंघल ने मंगलवार को 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्होंने अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए अभियान का न केवल नेतृत्व किया बल्कि दुनिया के अनेक देशों में इसके लिए समर्थक और पैसा जुटाने का अभियान भी चलाया.
2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा
  • 3/11
चंद्र बहादुर दांगी का नाम दुनिया के सबसे छोटे लोगों की लिस्ट में शुमार है. उनकी लंबाई 21.5 इंच थी और वजन मात्र 14 किलोग्राम. डांगी का नाम सबसे कम उम्र के व्यक्ति के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में वर्ष 2012 में दर्ज हुआ था.
Advertisement
2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा
  • 4/11
भारत में अपने बनाए आम आदमी (Common Man) कार्टून से घर-घर के पसंदीदा रहे कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण को हर घर में पहचान मिली. उन्‍होंने कार्टूनों के जरिए एक आम आदमी को एक खास जगह दी. हाशिये पर पड़े आम आदमी के जीवन की मायूसी, अंधेरे, उजाले, खुशी और गम को शब्द चित्रों के सहारे दुनिया के सामने रखा. उन्‍हें पद्म भूषण, रमन मैगसेसे अवार्ड और पद्म विभूषण जैसे सम्मानित पुरस्कारों से भी नवाजा गया.
2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा
  • 5/11
बुद्धिवादी, वाम-विचारक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कन्नड़ विद्वान् प्रो. एमएम कालबुर्गी की हत्‍या ने सत्‍ता के गलियारों में भी हलचल मचा दी थी. राष्ट्रीय साहित्य अकादमी अवार्ड समेत उन्हें साहित्य जगत के शीर्ष पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. पिछले साल जून में कालबुर्गी ने कर्नाटक के अंधविश्वास विरोधी बिल का समर्थन करते हुए हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा
  • 6/11
बृजमोहन लाल मुंजाल भारत के विख्यात औद्योगिक घराने हीरो समूह के संस्थापक व चेयरमैन थे. भारत की आजादी के बाद मुंजाल बंधुओं ने लुधियाना में साइकिल उपकरण बनाने का छोटा सा कारोबार शुरू किया और बाद में देश में सबसे बड़े कारोबारी ग्रुपों में से एक बने.
2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा
  • 7/11
महावीर चक्र से सम्‍मानित हनौत सिंह राठौर ने भारत-पाकिस्‍तान के बीच 1971 में हुए युद्ध में अहम भूमिका निभाई. उनकी मृत्‍यु मेडिटेशन करने के दौरान हुई थी.
2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा
  • 8/11
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. वे 1979 में बीसीसीआई से जुड़े और 1983 में इसके कोषाध्यक्ष बन गए. उन्‍होंने बीसीसीआई को सबसे धनी संगठन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा
  • 9/11
प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क यैंकीस बेसबॉल टीम के पूर्व दिग्गज 'कैचर' योगी बेर्रा अपने खेल के साथ-साथ अपनी बातों के लिए भी मशहूर रहे. योगी हॉल ऑफ फेम में शामिल खिलाड़ी होने के साथ-साथ तीन बार 'मोस्‍ट वैल्‍युएबल' खिलाड़ी होने का खिताब भी चुके हैं.
Advertisement
2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा
  • 10/11
एम्‍मा डिडलेक ने दूसरे विश्‍व युद्ध में महिला आर्मी में रहते हुए अहम भूमिका निभाई. उन्‍हें बहादुरी के लिए अमेरिका ने वर्ल्‍ड वार II विक्‍टरी मेडल से नवाजा था. वे दूसरे विश्‍व युद्ध की सबसे लंबा जीने वाले सिपाहियों में थीं.
2015: इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया से ली विदा
  • 11/11
बैले डांस की पहचान मानी जाने वाली माया पिल्‍सेट्सकाया ने दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई थी. जिस उम्र में लोग रिटारमेंट लेकर घर पर आराम करना पसंद करते हैं, उस समय में भी उन्‍होंने अपनी प्रस्‍तुति से लोगों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया.
Advertisement
Advertisement