भारतीय वायु सेना अमेरिका निर्मित सी-130 जे परिवहन विमान आगरा से उड़ान भरने के बाद ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आज तक के पास क्रैश हुए इस सुपर हरक्यूलिस की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं.
यह विमान ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और इसे हाल ही में वायुसेना में शामिल किया गया था. इंडियन एयरफोर्स के सी-130जे सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट ने सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के आगरा से उड़ान भरी थी.
क्रैश हुए विमान के टुकड़े और वहां मदद करते स्थानीय लोग.
इस विमान का संचालन करने वाली 77 स्क्वाड्रन 'वील्ड वाइपर्स' का गृह आधार दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद के हिंडन में है.
वायु सेना ने विमान को हाल में चीन सीमा के नजदीक उंचाई वाले इलाके दौलत बेग ओल्डी वायु प्रतिष्ठान पर उतारा था और इसने आपातकाल के समय सैनिकों को सीमाओं के नजदीक ले जाने में भारतीय वायुसेना की क्षमता में वृद्धि करने में मदद की थी.
सुपर हरक्यूलिस विशेष अभियान विमान दुर्घटना में दो विंग कमांडर, दो स्क्वाड्रन लीडर और चालक दल के एक अन्य सदस्य की मौत हो गई.
विमान क्रैश होने के बाद स्थानीय लोगों ने वहां बहुत मदद की.