scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार

जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 1/14
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम करुणानिधि का मंगलवार को निधन हो गया. वह 94 साल के थे.
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 2/14
करुणानिधि 28 जुलाई से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे. मंगलवार को शाम 6 बजकर 10 मिनट पर करुणानिधि का निधन हुआ.
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 3/14
करुणानिधि के निधन पर रजनीकांत ने कहा कि आज मैंने अपने 'कलैगनार' को खो दिया है. यह एक ऐसे शख्‍स थें जिन्‍हें मैं कभी नहीं भूल सकता. आज मेरे जीवन का काला दिन है.
Advertisement
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 4/14
करुणानिधि के निधन से उनके समर्थकों में चीख-पुकार मच गई है.
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 5/14
जैसे ही करुणानिधि के निधन की खबर आई, उनके चाहने वालों की आंखों में आंसू छलक आए.
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 6/14
94 वर्षीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सुप्रीमो करुणानिधि को पिछले महीने ब्लड प्रेशर का स्तर गिरने के कारण भर्ती कराया गया था.
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 7/14
पहले उनका इलाज घर पर ही चल रहा था, लेकिन बाद में तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 8/14
चाहने वालों को विश्वास नहीं हो रहा है कि अब उनका हीरो नहीं रहा.
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 9/14
दक्षिण की राजनीति के पितामह कहे जाने वाले करुणानिधि के बीमार होने और अस्पताल पहुंचने की खबर आते ही उनका हालचाल जानने वालों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था.
Advertisement
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 10/14
करुणानिधि के नाम हर चुनाव में अपनी सीट न हारने का रिकॉर्ड भी रहा. वो पांच बार मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रहे. उन्होंने जिस भी सीट पर चुनाव लड़ा हमेशा जीत हासिल की थी.
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 11/14
करुणानिधि ने 1969 में पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, इसके बाद 2003 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने थे.
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 12/14
पिछले दो दिनों से करुणानिधि की सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी.

जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 13/14
कावेरी अस्पताल की ओर से 6:40 बजे जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, करुणानिधि ने 6:10 बजे अंतिम सांस ली.
जैसे ही आई करुणानिधि के निधन की खबर, समर्थकों में मची चीख-पुकार
  • 14/14
कुछ समय पहले पीएम मोदी ने करुणानिधि से मुलाकात की थी.
Advertisement
Advertisement