scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे से रेल-विमान सेवा पर असर

दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे से रेल-विमान सेवा पर असर
  • 1/9
साल 2018 की पहली सुबह राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कोहरे वाली सुबह साबित हुई. राजधानी के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. सोमवार को दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. आयानगर में 5.6 तापमान दर्ज किया गया. विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई. कोहरे की वजह से रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ.
दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे से रेल-विमान सेवा पर असर
  • 2/9
एयरपोर्ट रनवे पर भी विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई है. वहीं 20 फ्लाइट लेट हैं.

दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे से रेल-विमान सेवा पर असर
  • 3/9
कोहरे के कारण रेल यातायात भी लगातार प्रभावित हो रहा है. कोहरे के चलते 56 ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो वही 20 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. यही नहीं, 15 ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है.
Advertisement
दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे से रेल-विमान सेवा पर असर
  • 4/9
बता दें कि राजधानी दिल्ली में रविवार को भी 150 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं, करीब 50 के मार्ग बदले गए और 20 रद्द करनी पड़ी. इस मौसम के सबसे ज्यादा कोहरे के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी का स्तर 50 मीटर हो गई. वहीं उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, विजिबिलिटी के चलते 15 ट्रेनें रद्द हुई, 57 विलंबित हुईं और 18 का समय पुन:निर्धारित किया गया.

दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे से रेल-विमान सेवा पर असर
  • 5/9
श्रीनगर में भी पारा शून्य से नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में पारा शून्य से नीचे चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला और आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है. कीलोंग में पारा गिरकर शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. सोलन में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस, शिमला में 4, पालमपुर में 4.5, उना में 5.6, धर्मशाला 6.2 और नाहन में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे से रेल-विमान सेवा पर असर
  • 6/9
उत्तर प्रदेश में सर्दी और बर्फीली हवा चलने के कारण राजधानी लखनऊ समेत अधिकतर हिस्सों में लोग बेहाल हैं. राज्य के विभिन्न भागों में सुबह और रात में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे से रेल-विमान सेवा पर असर
  • 7/9
वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, झांसी और आगरा में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. लखीमपुर खी री राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे से रेल-विमान सेवा पर असर
  • 8/9
वहीं राजस्थान में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, कोहरे से रेल-विमान सेवा पर असर
  • 9/9
माउंट आबू में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब में आदमपुर तथा हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा. पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हिसार में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बठिंडा में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस जबकि फरीदकोट में 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement