scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

...जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने छूए शहीद की मां के पैर

...जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने छूए शहीद की मां के पैर
  • 1/5
तस्वीर में एक बुजुर्ग महिला के पैर छूते हुए नजर आ रही ये महिला कोई साधारण शख्सियत नहीं है, बल्कि भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण है.
...जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने छूए शहीद की मां के पैर
  • 2/5
गुजरात में चुनावी माहौल के बीच जब रक्षामंत्री की यह तस्वीर सामने आई तो सोशल मीडिया पर उनकी लोगों ने तारीफ की. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, "हम देश की रक्षामंत्री के इस जज्बे को सैल्यूट करते हैं."
...जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने छूए शहीद की मां के पैर
  • 3/5
बता दें कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को चुनाव प्रचार के सिलसिले में गुजरात के जामनगर में थीं. इसी दौरान वे जामनगर के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में भी शामिल हुईं.
Advertisement
...जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने छूए शहीद की मां के पैर
  • 4/5
इस कार्यक्रम में करगिल युद्ध में शहीद हुए गनर रमेश जोगल की मां जसीबहन विक्रमभाई जोगल भी पहुंची थीं. बता दें कि रमेश जोगल 141 मीडियम रेजीमेंट के जवान थे.
...जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने छूए शहीद की मां के पैर
  • 5/5
कार्यक्रम के दौरान जब 68 वर्षीय जसीबहन मंच पर पहुंचीं तो रक्षामंत्री कुर्सी से खड़ी हो गईं और आगे बढ़कर जसीबहन के पैर छूकर अभिवादन किया. गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण जमीन से जुड़ी नेता के रूप में जानी जाती हैं. रक्षा मंत्री बनने के बाद से वे एक्शन में हैं. कुछ दिन पहले वे तब सुर्खियों में आई थी जब दिवाली के दौरान उन्होंने सीमा पर जाकर चीनी सैनिकों से मुलाक़ात की थी. 
Advertisement
Advertisement