scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

देश की इन दिग्गज हस्तियों ने किया है तिरंगे का अपमान

देश की इन दिग्गज हस्तियों ने किया है तिरंगे का अपमान
  • 1/5
ऐसा माना जाता है कि अगर आप सेलेब्रिटी हैं तो आपको अपने करियर में कुछ न कुछ ऐसा करना पड़ता है जिससे आपको थोड़ी बदनामी मिले. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हम कई ऐसी तस्वीरें देख चुके हैं जहां लोग तिरंगे का अपमान करते नजर आते हैं. एक नजर उन सेलेब्रिटीज पर जो तिरंगे के अपमान को लेकर विवादों में घिर चुके हैं.

मल्लिका शेरावतः
विवादों से मल्लिका शेरावत का पुराना नाता है. इस बार वो तिरंगे के अपमान को लेकर विवादों में आई हैं. आने वाली फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स के पोस्टर में मल्लिका तिरंगे में लिपटी हुई लाल बत्ती वाली गाड़ी पर बैठी नजर आई हैं.

देश की इन दिग्गज हस्तियों ने किया है तिरंगे का अपमान
  • 2/5
सानिया मिर्जाः
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने तिरंगा पहनने की हिमाकत तो नहीं की लेकिन स्मार्ट फोटोग्राफी के इस नमूने ने उन्हें विवादों में लाकर खड़ा कर दिया था. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि सानिया मिर्जा तिरंगे को अपना पैर दिखा रही हैं. हालांकि सानिया मिर्जा ने इसकी सफाई दी थी और साथ ही कहा था कि तिरंगे की शान के लिए वो टेनिस खेलना भी छोड़ सकती हैं.
देश की इन दिग्गज हस्तियों ने किया है तिरंगे का अपमान
  • 3/5
मंदिरा बेदीः
एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी भी इस लिस्ट में शुमार हैं. एक क्रिकेट मैच को होस्ट करने के दौरान मंदिरा ने फ्लैग थीम साड़ी पहनी थी. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हर देश का झंडा उनकी साड़ी में था. तिरंगा उनके घुटने के नीचे पड़ा था जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था.
Advertisement
देश की इन दिग्गज हस्तियों ने किया है तिरंगे का अपमान
  • 4/5
शाहरुख खानः
बॉलीवुड के किंग खान को पुणे पुलिस ने कथित तौर पर तिरंगे का अपमान करने के लिए धरा था. लोक जनशक्ति पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी रवि ब्राह्मे ने शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. एक यू-ट्यूब वीडियो में शाहरुख खान को तिरंगे का अपमान करते देखा गया था.
देश की इन दिग्गज हस्तियों ने किया है तिरंगे का अपमान
  • 5/5
मालिनी रमानीः
2000 में डिजाइनर मालिनी रमानी उस समय विवादों में फंस गई थीं जब उन्होंने तिरंगे की ड्रेस पहनी थी.
Advertisement
Advertisement