दिवाली के मौके पर एक बार फिर अयोध्या चर्चा में है. उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव
मनाया गया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या हमारी 'आन, बान
और शान' है. जबकि वहां मौजूद भीड़ लगातार आवाज लगाती रही कि 'मंदिर कब
बनाओगे'.
छोटी दिवाली के मौके पर अयोध्या में झांकी निकाली गई. रामायण के किरदारों
के साथ अयोध्या के सड़कों पर झांकी निकाली गई. पूरे रास्ते लोगों ने सभी का
स्वागत किया. इस दौरान हजारों की भीड़ सड़कों पर उतरी है.
आदित्यनाथ ने 'कथा पार्क' में आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'दीपोत्सव नई
परंपरा शुरू करता है.' कथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया
की प्रथम महिला किम जुंग-सुक भी शामिल हुईं.
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मंच पर प्रभु श्रीराम, माता सीता एवं श्री
लक्ष्मण जी के स्वरूपों का पूजन, आरती और प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया.
योगी ने कहा कि अयोध्या के साथ दुनिया की कोई ताकत अन्याय नहीं कर सकती है,
लेकिन जो कार्य हुए हैं उनके बारे में हमें सोचना चाहिए. पहले कोई सीएम
अयोध्या नहीं आता था. मैं छह से ज्यादा बार अयोध्या आया हूं. (Photo: AP)
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और किम जंग सूक के अयोध्या पहुंचने
के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. इस दौरान योगी ने कहा कि किम
जंग सूक के आने से मुझे बेहद खुशी मिली है. (Photo: AP)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम नए संकल्प और नए उत्साह
के साथ अयोध्या आए हैं. हम अपने अतीत को जोड़ने के लिए यहां आए हैं. अतीत
से कटा व्यक्ति त्रिशंकु की तरह होता है. (Photo: AP)
लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है. अयोध्या विकास के लिए
तड़प रही है. आज यहां प्रकाश देखकर आपको अच्छा लग रहा होगा. अयोध्या को सदा
सम्मान की दृष्टि से देखा जाएगा. (Photo: AP)
योगी ने कहा कि हमने सड़कें चौड़ी करवाईं, तारों को अंडरग्राउंड करवाया,
घाटों का सुंदरीकरण किया. पीएम ने रामायण सर्किट का गठन किया. हम अयोध्या
से जनकपुर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने जा रहे हैं. (Photo: AP)
यूपी के CM ने बताया, 'नमामि गंगे परियोजना में सरयू में गिरने वाले गंदे
नालों को बंद करने के लिए पैसा स्वीकृत हो चुका है. हम हरिद्वार की तरह
अयोध्या में राम की पैड़ी बनाना चाहते हैं. हम यहां और भी कार्यक्रम आयोजित
करेंगे.' (Photo: AP)
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक है. कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है.' (Photo: AP)
अयोध्या से ही CM ने एक बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने घोषणा की कि फैजाबाद जिला अब से अयोध्या के नाम से जाना जाएगा. (Photo: AP)
योगी ने अयोध्या में भगवान राम के नाम पर एक नया हवाई अड्डा और भगवान राम
के पिता राजा दशरथ के नाम पर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी
घोषणा की. (Photo: AP)
साथ ही योगी ने किम जंग सूक की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'किम जंग सूक ने यहां आकर दीपोत्सव को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी है. इसके
लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. हमारे कोरिया के साथ 2000 साल पुराने
रिश्ते आज पीएम मोदी की वजह से नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं.'
दिवाली की पूर्व संध्या पर मंगलवार को सरयू नदी के तट पर एक साथ तीन लाख से
ज्यादा दीये जलाकर अयोध्या में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया. (Photo: AP)
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के आधिकारिक निर्णायक रिषि नाथ ने यहां घाट पर दीपोत्सव के दौरान रिकॉर्ड बनाए जाने की घोषणा की. (Photo: AP)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की प्रथम
महिला किम जुंग सुक की मौजूदगी में रिषि नाथ ने कहा, 'पांच मिनट तक एक साथ
कुल 3,01,152 दीये जले, यह नया रिकॉर्ड है.' (Photo: AP)
राम की पैड़ी के दोनों तरफ घाट पर कुल 3.35 लाख दीये जलाने का लक्ष्य तय
किया गया था. नये रिकार्ड को अदभुत बताते हुए रिषि नाथ ने कहा, 'इसने
हरियाणा में 2016 में बनाये गए रिकार्ड को तोड़ दिया. वहां पर 1,50,009
दीये जलाए गए थे.' (Photo: AP)
इस अवसर पर 'राम की पैड़ी' के पुन: विकास और सौंदर्यीकरण और सरयु नदी में
मलजल प्रवाहित करने पर रोक लगाने समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया. (Photo: AP)
इस अवसर पर भीड़ में शामिल कुछ लोगों को 'मंदिर का निर्माण कराओ' के नारे
लगाते सुना गया. बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने मंच से नीचे मौजूद लोगों
से कहा कि जो आप लोग चाह रहे हैं, उम्मीद है कि अगले साल तक आपको मिल
जाएगा. आप यूपी के यशस्वी सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए प्रार्थना कीजिए.