उड़ीसा फिल्म जगत की पूर्व अभिनेत्री अपराजिता मोहंती ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और राज्य उपाध्यक्ष समीर मोहंती की उपस्थित में बीजेपी की सदस्यता ली.
इस दौरान उन्होंने कहा कि, " मैं भारत के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और काम के तरीके से बेहद प्रभावित हूं. मुझे लगता है कि उनके नेतृत्व में उड़ीसा का विकास होगा. इसलिए मैं बीजेपी से जुड़ रही हूं."
बता दें कि अपराजिता 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की टिकट पर कटक से चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब उन्होंने बीजेपी ऐसे वक्त जॉइन की है जब बिजेपुर में आने वाले कुछ दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं.
कहा जा रहा है कि अपराजिता की लोकप्रियता का फायदा बीजेपी को चुनाव में मिल सकता है. क्योंकि अपराजिता उड़ीसा में बेहद मशहूर हैं और उन्हें बीजेपी स्टार कैम्पेनर के रूप में मैदान में उतार सकती है.
उनके अलावा महाश्वेता रे, अनु चौधरी और मिहिर दास जैसे उड़िया फिल्मों के एक्टर्स बीजेपी से जुड़ चुके हैं.