scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

PHOTOS: फिरकी के जादूगर ही नहीं, कैमरे के उस्ताद भी हैं कुंबले

PHOTOS: फिरकी के जादूगर ही नहीं, कैमरे के उस्ताद भी हैं कुंबले
  • 1/10
टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले इन दिनों में चर्चा में हैं. बीसीसीआई ने कुंबले के जगह नया कोच खोजने की मुहिम शुरू कर दी है. कुंबले के कोच रहते टीम इंडिया ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं बावजूद इसके बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनका कार्यकाल खत्म करने का फैसला किया है. लेकिन क्रिकेट के इतर कोच कुंबले एक बेहतरीन फोटो ग्राफर भी हैं. आपको दिखाते हैं उनकी फोटोग्राफी के कुछ शानदार नमूने.
PHOTOS: फिरकी के जादूगर ही नहीं, कैमरे के उस्ताद भी हैं कुंबले
  • 2/10
हाल के दिनों में मीडिया में कुंबले और कप्तान कोहली के बीच अनबन की खबरें चर्चा आई थीं. हालांकि अभ्यास सत्र के दौरान दोनों ही खिलाड़ी साथ नजर आए थे.
PHOTOS: फिरकी के जादूगर ही नहीं, कैमरे के उस्ताद भी हैं कुंबले
  • 3/10
कुंबले को आपने कई मौकों पर मैदान पर बड़े से प्रोफेशनल कैमरे के साथ देखा होगा, लेकिन वह एक बढ़िया वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर भी हैं और समय-समय पर  फोटोग्राफी का हुनर दिखाते रहते हैं.
Advertisement
PHOTOS: फिरकी के जादूगर ही नहीं, कैमरे के उस्ताद भी हैं कुंबले
  • 4/10
भारत की ओर से उन्होंने 132 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 619 विकेट दर्ज हैं. कुंबले, शेन वॉर्न और मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विेकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
PHOTOS: फिरकी के जादूगर ही नहीं, कैमरे के उस्ताद भी हैं कुंबले
  • 5/10
वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे हैशटेग के जरिए कुबंले ट्विटर पर वन्य जीवों के संरक्षण की वकालत भी करते आएं हैं. कई मौकों पर वह अपने इस शौक का इजहार भी कर चुके हैं.
PHOTOS: फिरकी के जादूगर ही नहीं, कैमरे के उस्ताद भी हैं कुंबले
  • 6/10
कुंबले की फोटोग्राफी में प्रकृति और लाइट का जबर्दस्त इस्तेमाल देखा जा सकता है. इसके लिए उन्होंने प्रोफेशनल कैमरा भी ले रखा है जिसमें वह फोटो कैद करते रहते हैं.
PHOTOS: फिरकी के जादूगर ही नहीं, कैमरे के उस्ताद भी हैं कुंबले
  • 7/10
शेर से लेकर उल्लू और कई जंगली जानवर कुंबले के कैमरे में कैद होते रहते हैं. क्रिकेट खेलने के दौरान भी कुंबले वक्त निकालकर सफारी और जंगलों में विजिट करते थे.
PHOTOS: फिरकी के जादूगर ही नहीं, कैमरे के उस्ताद भी हैं कुंबले
  • 8/10
नेशनल पार्क में घूमने के दौरान कुंबले वहां वन्य जीवों को अपने कैमरे में कैद करते रहते हैं. उन्हें जंगलों में घूमकर फोटोग्राफी करना बेहद पसंद है.
PHOTOS: फिरकी के जादूगर ही नहीं, कैमरे के उस्ताद भी हैं कुंबले
  • 9/10
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दौरान भी कुंबले को पवेलियन में कैमरा थामे देखा जा चुका है. क्रिकेट के यादगार पलों को वह अपने कैमरे में लेना नहीं भूलते थे.
Advertisement
PHOTOS: फिरकी के जादूगर ही नहीं, कैमरे के उस्ताद भी हैं कुंबले
  • 10/10
कुंबले के ट्विटर पर ऐसी कई तस्वीरें हैं जिनमें उनकी उम्दा फोटोग्राफी का हुनर देखा जा सकता है. यह फोटो उन्होंने कान्हा नेशनल पार्क में अपने कैमरे से ली है.
Advertisement
Advertisement