एयरफोर्स डे का कार्यक्रम गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर आयोजित किया गया.
वायुसेना दिवस पर वायुसेना के लडाकू जहाज हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे.
वायुसेना के जांबाज जवानों ने आज ग़ाज़ियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से हैरअंगेज़ कारनामे दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया.
वायुसेना दिवस पर सारंग हेलीकॉप्टर टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए.
वायुसेना में शामिल इस महिला स्काइडायविंग टीम की कमान विंग कमांडर आशा ज्योतिर्मयी थी.
79वें स्थापना दिवस के मौके पर इस बार भी वायुसेना के जवान अपनी युद्धशक्ति और साथ ही अपनी ताकत का नमूना पेश किया.
गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर देखने को मिला जब पहली बार महिला जवानों ने भी पुरुषों की तरह ही पैराशूट शो का करतब दिखाया.
वायुसेना दिवस पर जवानों का तालकदम परेड भी लोगों के आकर्षण का ख़ास केंद्र रहा.
भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस पर सालाना परेड के दौरान 6 महिलाओं ने 8 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगाई.
इस मौक़े पर पहली बार पर अमेरिका से हासिल सी-130-जे सुपर हर्कुलस विमान का भी प्रदर्शन किया गया.
भारतीय वायुसेना में आज एक और इतिहास बन गया. वायुसेना में पहली बार महिला स्काइडायविंग की टीम शामिल हो गई.
79वें वायुसेना दिवस पर परेड में शामिल जवान.
शनिवार को 79वां भारतीय वायुसेना दिवस है. 1932 में स्थापित वायुसेना को आजादी से पहले रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था.