scorecardresearch
 

अनिल कुमार ब्राउन होंगे नये वायुसेना प्रमुख

एयर मार्शल नोरमन अनिल कुमार ब्राउन रविवार को भारतीय वायुसेना नये प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे.

Advertisement
X
अनिल कुमार ब्राउन
अनिल कुमार ब्राउन

एयर मार्शल नोरमन अनिल कुमार ब्राउन रविवार को भारतीय वायुसेना नये प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे.

एयर मार्शन नोरमन अनिल कुमार ब्राउन सेवानिवृत्त हो रहे वायुसेना प्रमुख पी वी नाइक का स्थान लेंगे. उन्होंने हंटर्स, मिग 21 की विभिन्न किस्मों, जगुआर और सुखोई 30 विमानों को उड़ाया है. उन्हें लड़ाकू विमानों को उड़ाने का करीब 3,100 घंटे तक अनुभव है.

वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने टैक्टिस एंड एयर कांबैट डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट तथा वेंलिंग्टन स्थित ट्राई सर्विसेज डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज में इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्य किया है.

अमेरिका के अल्बामा स्थित एयर कमांड एवं स्‍टॉफ कॉलेज से स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने वाले एवं वायुसेना में चार्ली ब्राउन के नाम से जाने वाले एयर मार्शन नोरमन अनिल कुमार ब्राउन ने ब्रिटेन के रायल एयरफोर्स में जगुआर विमान उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त करके बाद में जगुआर स्क्वार्डन की कमान संभाली.

Advertisement

भारतीय वायु सेना में 39 साल की अपनी सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न अभियानों में हिस्सा लेने के साथ ही कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी भी संभाली. उनकी ओर से संभाली गई जिम्मेदारियों में वायुसेना मुख्यालय में वायु युद्ध रणनीति इकाई में संयुक्त निदेशक, पश्चिमी वायु कमान स्थित एयर प्रथम सुखोई 30 आधार स्टेशन के मुख्य परिचालन अधिकारी एवं एयर आफीसर कमांडिंग तथा वायुसेना मुख्यालय में असिस्टेंट चीफ आफ द एयर स्टाफ (गुप्तचर) शामिल है.

Advertisement
Advertisement