scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

जल-थल-नभ: देखें भारतीयों के हर जगह योग करने की खास PHOTOS

जल-थल-नभ: देखें भारतीयों के हर जगह योग करने की खास PHOTOS
  • 1/8
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अलग-अलग जगहों से दिलचस्प फोटोज सामने आई हैं. जमीन, पानी से लेकर हवा तक लोगों ने योग किया है. आईटीबीपी के जांबाज जवानों ने भारत चीन सरहद पर 18000 फीट की ऊंचाई पर योग किया. दूसरी ओर, नदी में भी योग कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है. अरुणाचल प्रदेश के दीगारू नदी पर योग करके आईटीबीपी के जवानों ने नदी में नए तरीके के योग को दर्शाने की कोशिश की.
जल-थल-नभ: देखें भारतीयों के हर जगह योग करने की खास PHOTOS
  • 2/8
जवानों को योग शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ता प्रदान करता है. विपरीत भौगोलिक, मौसमी और जटिल परिस्थितियों में इनका मनोबल बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाती है.
जल-थल-नभ: देखें भारतीयों के हर जगह योग करने की खास PHOTOS
  • 3/8
वहीं, इंडियन एयर फोर्स ने नीले आसमान में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया. एयर फोर्स के ट्रेनिंग स्कूल के इंस्ट्रक्टर ने ये कारनामा किया.
Advertisement
जल-थल-नभ: देखें भारतीयों के हर जगह योग करने की खास PHOTOS
  • 4/8
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में योग किया. पीएम मोदी के साथ करीब 55 हजार लोग मौजूद रहे.
जल-थल-नभ: देखें भारतीयों के हर जगह योग करने की खास PHOTOS
  • 5/8
प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तोड़ने वाली ताकतें हावी होती हैं तो बिखराव आता है, समाज में दीवारें खड़ी होती हैं परिवार में कलह बढ़ता है और जीवन में तनाव बढ़ता चला जाता है. इस बिखराव के बीच योग जोड़ने का काम करता है.
जल-थल-नभ: देखें भारतीयों के हर जगह योग करने की खास PHOTOS
  • 6/8
पूर्वी नवल कमांड के स्टाफ ने बंगाल की खाड़ी में आईएनएस ज्योति पर योग किया.
जल-थल-नभ: देखें भारतीयों के हर जगह योग करने की खास PHOTOS
  • 7/8
पूर्वी नवल कमांड के स्टाफ योग करने के दौरान. सबमैरीन स्टाफ भी इसमें शामिल हुए.
जल-थल-नभ: देखें भारतीयों के हर जगह योग करने की खास PHOTOS
  • 8/8
 देशभर में कई जगहों पर केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के मुख्यमंत्रियों, खिलाड़ी, जवान समेत अन्य हस्तियों ने योग के कार्यक्रमों में शिरकत की. योगगुरु रामदेव ने राजस्थान के कोटा में करीब 2 लाख से अधिक लोगों के साथ योग कर गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
Advertisement
Advertisement